India vs Pakistan: पाकिस्तान को हार्दिक झटका, भुवी का चौतरफा वार, पहली बार इंडियन फास्ट बॉलर्स ने रचा इतिहास

Published : Aug 29, 2022, 07:55 AM IST
India vs Pakistan: पाकिस्तान को हार्दिक झटका, भुवी का चौतरफा वार, पहली बार इंडियन फास्ट बॉलर्स ने रचा इतिहास

सार

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ T20 में पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए हैं। इसकी शुरूआत भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  ने की लेकिन तगड़ा झटका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिया।

India vs Pakistan. एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हुआ तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि आज सही मायने में बॉलिंग और बैटिंग के बीच असल टकरार होने जा रही है। भारतीय तेज गेंदबाज भले ही 6 से नीचे रन गति को नहीं रोक पाए लेकिन उन्होंने 1 गेंद पहले पाकिस्तान के सभी 10 विकेट चटकाकर भारतीय गेंजबाजी का लोहा मनवा दिया। वही भी ऐसे देश के सामने जिसकी तेज गेंदबाजी पूरी दुनिया में मशहूर है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट चटकाए हैं। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। एशिया कप का पहला टी20 मुकाबला भारत ने जीत लिया है। 

पाकिस्तान को हार्दिक झटका
पाकिस्तान की टीम जब टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी तो भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी कैप्टन को जल्दी ही चलता कर दिया। उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर मात्र 10 रन ही था। हालांकि उसके बाद मोहम्मद रिजवान व नये बल्लेबाज ने पारी को संभाल लिया और रन गति 6 उपर ले गए। पाकिस्तान ड्राइविंग मोड में ही था कि टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पांड्या को थमा दी। हार्दिक तो मानों तय करके बैठे थे कि पाकिस्तान को पानी पिलाना है। उन्होंने 10 रन के भीतर ही एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। यानि पाकिस्तान को पहली बार हार्दिक झटका लगा।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज

  • भुवनेश्वर कुमार ने 5 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं।
  • भुवनेश्वर ने 1 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं। 
  • हार्दिक पांड्या ने 3 मैचों में कुल 7 विकेट लिए हैं।
  • इरफान पठान ने 3 मैच में कुल 6 विकेट लिए हैं।
  • अशोक डिंडा ने 2 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं।

भुवनेश्वर कुमार का डबल रिकॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी की है। अब वे भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वे पहले बॉलर बन गए हैं। इससे पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का रिकार्ड बनाया था। हार्दिक ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 में 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ नहीं चला बाबर आजम का बल्ला, अब सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा पाकिस्तानी ओपनर का मजाक
 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत