Manoj Kumar | Published : Aug 28, 2022 12:54 PM IST / Updated: Aug 28 2022, 11:51 PM IST

India vs Pakistan: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक ने दिलाई शानदार जीत

सार

India vs Pakistan Asia Cup. एशिया कप टी20 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमें एशिया कप में आज 14वीं बार आपस में भिड़ीं। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में भारत ने 8 बार जीत दर्ज की थी और 14वां मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली गेंद पर आउट हो गए। फिर विराट कोहली ने पारी जमाई और जरूरी 35 रन बनाए। अचानक विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आउट हो गए। तब क्रीज पर आए रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने पारी आगे बढ़ाई। यादव 18 रन पर आउट हो गए। फिर हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। हार्दिक ने बिना दबाव लिए रनों की बौछार जारी रखी और छक्का मारकर भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। इसमें रविंद्र जडेजा के 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान है, जो उन्होंने 29 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए। हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लेने के साथ ही 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। भारत पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत गया है और टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या रहे हैं। 

11:43 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले बॉलिंग फिर बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी है। उन्होंने नाजुक मौके पर छक्का मारकर भारत को आसान जीत दिला दी।

 

11:37 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या ने जड़े लगातार 2 चौके

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की बैटिंग की है और उन्होंने लगातार दो चौके जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी है। अब 6 गेंद पर सिर्फ 7 रन चाहिए।

 

11:30 PM (IST) Aug 28

जडेजा ने नसीम शाह को जड़ा छक्का

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया है। वे काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंतिम ओवर में जडेजा ने 1 चौका और 1 छक्का मारा है।

 

11:20 PM (IST) Aug 28

18 गेंद पर 32 रनों की दरकार

भारत को जीत के लिए तीन ओवर यानी 18 गेंदों में 32 रन बनाने हैं। टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर हार्दिक पाड्या और रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं।

11:13 PM (IST) Aug 28

16 ओवर में 107 रन बने

पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 16 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंदों में 41 रन की दरकार है।

 

11:04 PM (IST) Aug 28

सूर्यकुमार यादव 18 रन पर आउट

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। नसीम शाह ने भारत को एक और झटका दिया और सूर्यकुमार यादव को 18 रन पर चलता कर दिया है। 

 

10:48 PM (IST) Aug 28

रविंद्र जडेजा-सूर्यकुमार यादव क्रीज पर

एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव मैदान पर हैं। 

10:34 PM (IST) Aug 28

भारत के 3 विकेट गिरे

पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 61 पर 3 विकेट खो दिए हैं। विराट कोहली 34 बाल पर 35 रन और रोहित शर्मा 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। 

10:23 PM (IST) Aug 28

फॉर्म में लौटे विराट कोहली

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला जारी है और एक विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर जम गए हैं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के साथ अभी तक 31 रन बना लिए हैं। वही भारत का स्कोर 7 ओवर में 41 रन हो चुका है।

10:10 PM (IST) Aug 28

विराट का प्रहार जारी

एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने भले ही पहला विकेट गंवा दिया हो लेकिन विराट कोहली 1 चौका, 1 छक्का लगाकर लय में आते नजर आ रहे हैं। 

 

09:59 PM (IST) Aug 28

नसीम शाह ने केएल राहुल को सस्ते में निबटाया

पाकिस्तानी गेंदबाजी नसीम शाह ने आयरलैंड की फार्म बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को ओपनर केएल राहुल को जीरो पर आउट कर दिया।

 

 

09:52 PM (IST) Aug 28

पहली ही गेंद पर गिरा भारत का विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर केएल राहुल को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया है।

 

09:36 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान ने भारत को दिया 148 रनों का लक्ष्य

एशिया कप के पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी हो गई है। पाकिस्तान भले ही पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाया यानी 19.5 ओवर में ही 10 विकेट गंवा दिए लेकिन रन गति 7.5 की बनाए रखी। यह टीम इंडिया के लिए भी चैलेंज है।

 

09:19 PM (IST) Aug 28

8 विकेट गिरे लेकिन रन गति 7 के उपर

पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला है। टॉस हारकर पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद भी रन गति 7 के उपर बनी हुई है। इससे साफ जाहिर है कि भारतीय बैटिंग और पाकिस्तानी गेंजबाजी का क्लैश देखने को मिलेगा।

09:12 PM (IST) Aug 28

6 से उपर का रन औसत बरकरार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को 3 झटके दिए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की रन गति अभी भी 6 के उपर है।

 

09:01 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान को हार्दिक झटके

एशिया कप के मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम विकेट गिरने के बाद भी रनों की गति तेज कर रखी थी, तभी उन्हें हार्दिक झटका लगा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब गेंद लेकर पहुंचे तो हर गेंद को मानों तय कर रखा था। हार्दिक ने ताबड़तोड़ 3 झटके देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है।

08:50 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या स्ट्राइक्स

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है। जब दो विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने रन गति नहीं रोकी तो हार्दिक पांड्य ने जबरजस्त वापसी दिलाई।

 

08:37 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान 10 ओवर में 68 रन

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने भले ही टॉस हारने के बाद बैटिंग शुरू की लेकिन 10 ओवर में 68 रन बना लिए हैं।

 

08:26 PM (IST) Aug 28

चहल के ओवर में भी 8 रन बने

एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने भले ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी शुरू की लेकिन टीम के गेंदबाज खरे नहीं उतर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजी करने उतरे यजुवेंद्र चहल ने भी पहले ओवर में 8 रन दिए हैं।

 

08:22 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या के ओवर में 8 रन

पाकिस्तान के बल्लेबाद इफ्तिखार अहमद ने हार्दिक पटेल के चौथे गेंद पर चौका जड़ा है। इस ओवर में पाकिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। हार्दिक पांड्या वहीं खिलाड़ी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं लेकिन मैदान पर पाकिस्तान के प्लेयर खूब रन बना रहे हैं। 

 

08:16 PM (IST) Aug 28

आवेश खान के मिला पहला विकट

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान के दूसरे गेंद पर  मोहम्मद रिजवान ने मैच का पहला छक्का लगाया। वहीं, तीसरे गेंद पर रिजवान ने मिडविकेट पर करारा चौका जड़ा है। वहीं फखक जमान आउट हो गए हैं। ओवर की पांचवीं गेंद पर फकर जमान आउट हो गए हैं। कुल छह ओवर का खेल खत्म होने के साथ ही पावरप्ले में 43 रन बनाकर पाकिस्तान के दो बल्लबाज आउट हुए हैं। 

08:07 PM (IST) Aug 28

रिजवान का प्रहार जारी

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में कप्तान बाबर भले ही 10 रन पर आउट हो गए हैं लेकिन मोहम्मद रिजवान लगातार रन बना रहे हैं। 

 

07:55 PM (IST) Aug 28

बाबर आजम 10 रन पर आउ

एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम का विकेट सस्ते में निबटा दिया है। बाबर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया।

07:46 PM (IST) Aug 28

रिजवान को जीवनदान मिला

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा मुकाबला पहले ही ओवर से रोमांचक बन गया है। बाबर आजम ने चौका जड़ा वहीं रिजवान को एक जीवनदान भी मिल गया है। भारत एक रिव्यू गंवा चुका है।

 

07:38 PM (IST) Aug 28

पहले ओवर में पाकिस्तान के 6 रन

एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने पहले ओवर में 6 रन बना लिए हैं। बाबर आजम ने 2 गेंदे खेली और भुवनेश्वर को एक चौका जड़ दिया।

 

07:34 PM (IST) Aug 28

ये है टीम इंडिया

टीम इंडिया में ये प्लेयर शामिल हैं।

 

07:26 PM (IST) Aug 28

भुवी संभालेंगे गेंजबादी आक्रमण

पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में भुवनेश्वर कुमार भारतीय गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। उनके साथ आवेश खान और अर्शदीप सिंह होंगे जबकि स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी यजुवेंद्र चहल के जिम्मे होगी। 

 

07:24 PM (IST) Aug 28

दिनेश कार्तिक को मिला मौका

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए दिनेश कार्तिक को मौका दिया है जबकि ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है। संभव है कि टीम की ओपनिंग केएल राहुल और रोहित शर्मा करेंगे। इसके बाद विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जाडेजा और दिनेश कार्तिक मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। 

07:09 PM (IST) Aug 28

टीम इंडिया ने टॉस जीता

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने वाला है। टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

 

07:07 PM (IST) Aug 28

देखें टीम इंडिया में कौैन खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जल्द शुरू होने वाला है। टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक को मौका मिला है, ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है।

 

06:48 PM (IST) Aug 28

हिटमैन ने दी विराट को बधाई

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली की इस उपलब्धि पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी। 

 

06:25 PM (IST) Aug 28

14वीं बार आमने-सामने टीमें

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने वाला है। यह 14वीं बार होगा जब एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।