
Asia Cup Pakistan vs India. एशिया कप में कुछ ही देर बाद दो एशियाई दिग्गज आमने-सामने होंगे। दोनों की टीमें कागज पर बेहद मजबूत दिख रही हैं लेकिन फील्ड पर जो कमाल का प्रदर्शन करेगा, वही टीम मुकाबला जीतेगी। भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में 5 ऐसे प्लेयर हैं जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा। हालांकि पाकिस्तान की टीम में 2 लूप होल्स भी हैं, जिसका फायदा भारतीय टीम उठाना चाहेगी।
पाक में फुलटाइम स्पिनर्स नहीं
पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि उनके पास कोई फुलटाइम स्पिनर नहीं है, जो टीम को जरूरत के समय विकेट निकालकर दे सके। वैसे भी दुबई की की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती रही है। पाकिस्तान टीम में उस्मान कादिर ही एकमात्र स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 18 टी20 मैचों में 24 विकेट जरूर लिए हैं। भारतीय टीम के प्लेयर चाहे वे रोहित शर्मा हों, विराट कोहली हों या कोई और हो, सभी खिलाड़ी टीम स्पिन खेलने में माहिर हैं और बल्लेबाज रंग में रहे तो पाकिस्तान की गेंजबाजी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं।
पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर कमजोर
पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो पूरी टीम कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दोनों बल्लेबाज फेल हुए तो मध्यक्रम में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो टीम को संकट से निकाल सके। हालांकि पाक टीम में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले फखर जमां लंबे हिट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा कुछ और बल्लेबाज हैं जो पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं।
टीम की पेस बैटरी मजबूत
पाकिस्तानी टीम की तेज गेंदबाजी हमेशा से मजबूत पक्ष रही है। स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गैर मौजूदगी में हारिस रउफ और नसीम शाह पर पूरा दारोमदार रहेगा। नसीम शाह ने हाल में आयरलैंड के दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी और नई गेंद से वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के बैट्समैन किसी भी पेस आक्रमण का जवाब देने में माहिर हैं।
यह हो सकती है पाक की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें