10 महीने में 7वीं बार टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानें कौन करेगा टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर को रिप्लेस..

एशिया कप  2022 (Asia Cup) के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। अब इस ऑलराउंडर (Allrounder) को रिप्लेस करने के लिए कई खिलाड़ी दावेदारी कर रहे हैं लेकिन पहला मौका बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को मिला है। 

Manoj Kumar | Published : Sep 3, 2022 7:32 AM IST

Ravindra Jadeja Injury. हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी ने जरा सी सुस्ती दिखाई और रविंद्र जडेजा ने चीते सी फुर्ती दिखाकर गिल्लियां बिखेर दीं। जी हां ये वहीं रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिलाई है। कई बार मुश्किल वक्त में फंसी टीम को अपनी सटीक गेंदबाजी और लाजवाब फील्डिंग के दम पर बाहर निकाला है। यह वक्त की बात है कि रविंद्र जडेजा चोट से चलते फिर से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। लेकिन यह तय है कि एशिया कप ही नहीं बल्कि इस साल होने वाले टी20 मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा नहीं खेल पाएंगे। 

कौन कर सकता है रिप्लेस
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रविंद्र जडेजा की चोट पर कहा कि वे वास्तव में ऑलराउंडर हैं। यानि बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों में जबरदस्त। दुनिया में ऐसे कम ही ऑलरउंडर हैं, जिनका तीनों फील्ड में कोई सानी न हो। ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर ऐसे ही ऑलराउंडर रहे हैं, जिनकी फिल्डिंग भी लाजवाब होती है। अकरम ने कहा कि बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को रिप्लेस करने वाला टीम में फिलहाल कोई नहीं दिखता लेकिन अक्षर पटेल को जगह मिलती है, तो कुछ हद तक जडेजा की भरपाई कर पाएंगे। वहीं टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा भी जडेजा की जगह लेने की कोशिश करेंगे लेकिन संभवतः जडेजा जैसी काबिलियत दिखाना मुश्किल होगा। 

Latest Videos

कब-कब बाहर हुए रविंद्र जडेजा

क्या हैं टीम इंडिया के विकल्प
रविंद्र जडेजा के टीम में रहने से एक बैटिंग या बॉलिंग ऑलरांडर की जगह बनती है। अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन दीपक हुड्डा को भी मौका मिल सकता है। हालांकि टीम में हार्दिक पांड्या जैसे परफेक्ट ऑलरांडर पहले से मौजूद हैं। ऐसे में टीम विशेषज्ञ बल्लेबाज से गेंदबाज को भी मौका दे सकती है। दिनेश कार्तिक लास्ट के कुछ ओवर्स में जडेजा की तरह ही चौके-छक्के मारने में माहिर हैं। वहीं दीपक हुड्डा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इंटरनेशनल मुकाबलों में उनकी परख अभी नहीं हुई है। 

कपिल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने भारत की पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी कपित देव का रिकार्ड भी तोड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन बनाकर जडेजा ने 36 साल पुराने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसी साल मोहाली टेस्ट में 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जडेजा ने सातवें नंबर 163 रन बनाने का कपिल का रिकार्ड तोड़ा है। रविंद्र जडेजा 8 बार टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट, टी20 और आईपीएल में भी रविंद्र जडेजा के नाम ढेरों रिकॉर्ड्स हैं। फिल्डिंग में उनके रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल भी है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: अगले 5 दिनों में टीम इंडिया के 3 मुकाबले, जानें सुपर-4 में कौन सी टीम किससे और कब भिड़ेगी
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों