Asia Cup 2022: विराट-बाबर ने किया हैंड शेक, ये होंगे टीम के कोच, देखें दुबई में कैसे हुआ टीमों का अराइवल...

एशिया कप 2022 (Asia Cup) का आगाज होने में महज 2 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में टीमें दुबई (Dubai) पहुंचने लगी हैं। मैदान के भीतर एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी मैदान के बाहर दोस्त की तरह होते हैं। जब टीमें दुबई पहुंची तो यह देखने को भी मिला। 

Manoj Kumar | Published : Aug 25, 2022 4:06 AM IST / Updated: Aug 25 2022, 01:12 PM IST

Asia Cup 2022. यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें दुबई पहुंचना शुरू हो गई हैं। टीम इंडिया भी दुबई पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों की खुशी देखी जा सकती है। वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी दुबई पहुंच चुकी हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब अलग-अलग देशों के ये खिलाड़ी दुबई में मिले तो गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया। मुस्कुराते हुए गले मिले और आगे बढ़ गए। वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी अब वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 

बाबर आजम से मिले विराट कोहली
टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें टीमों के दुबई में एराइल के दौरान की वीडियो शूट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ दुबई पहुंचे हैं। हाल फिलहाल चर्चा में रहे यजुवेंद्र चहल विक्ट्री साइन दिखाते हुए आगे बढ़ते हैं। फिर दिनेश कार्तिक चैंपियन खिलाड़ी की मुस्कान के साथ दिखाई देते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी अफगानिस्तान के एक प्लेयर से झप्पी पाते हैं। दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी देखी जा सकती है। विराट कोहली भी अफगानिस्तान के प्लेयर्स के हैलो करते हैं। तभी सीन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम दिखते हैं। कोहली उनके पास पहुंचते हैं और दोनों गर्मजोशी से हैंडशेक करते हैं। फिर हाल-चाल करके अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं। 

यह टीमें ले रही हैं हिस्सा
जैसा कि एशिया कप नाम है तो इसमें एशिया की क्रिकेट टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें हैं। इसके अलावा 21 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, ओमान और कुवैत की टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेला गया जिसमें हांगकांग ने सभी मैच जीते हैं और एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यानि एशिया कप की 6ठी टीम हांगकांग की होगी। भारत, पाकिस्तान और हांगकांग ग्रुप ए में हैं। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप बी में हैं। कुल 6 टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे। 10 मैच दुबई में होंगे और 3 मैच शारजाह में खेले जाएंगे। 

भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले
इस बार के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं, बशर्ते टीमें सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचें। ग्रुप लेवल पर कुल 6 मैच होंगे। इसके बाद टॉप की 2-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। जहां सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ 6 मैच खेलेंगी। सुपर-4 की 2 टीमें फाइनल में आपस में मुकाबला करेंगी। इसलिए माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस बार 6 मुकाबले खेले जा सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7.30 बजे खेले जाएंगे। इनका टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही डिजनी हॉटस्टार पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।  

यह भी पढ़ें

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का दिन कैसे बीतता है, इस वीडियो में उन्होंने खुद किया है खुलासा, आप भी देखें

Share this article
click me!