क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट का 2020 में आयोजित होने वाला सीजन कोरोना (COVID-19) महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट पिछली बार साल 2018 में आयोजित किया गया था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।  

स्पोर्ट्स डेस्क: एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) ने शनिवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर अहम घोषणा की। एशिया कप टूर्नामेंट इस बार 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। चार साल बाद लौट रहा यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबले अगस्त से शुरू होंगे। 

एशियाई क्रिकेट परिषद ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "एशिया कप 2022 इस साल 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी20 रहेगा।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह

चार साल बाद आयोजित होगा टूर्नामेंट 

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट का 2020 में आयोजित होने वाला सीजन कोरोना (COVID-19) महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट पिछली बार साल 2018 में आयोजित किया गया था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।  

1984 से आयोजित हो रहा है टूर्नामेंट 

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके 14 सीजन आयोजित किए जा चुके हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। भारत ने एशिया कप के 14 में से 7 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में अपने नाम की थी। 

यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: भारत के खिलाफ अंतिम ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया, ये रही हार की बड़ी वजह

दो बार से टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है टूर्नामेंट 

एशिया कप का आगामी सीजन केवल दूसरा अवसर होगा जब टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2016 का सीजन भी टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें भारत ने ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। 

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कद बढ़ता ही जा रहा है।  एशियन क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। शनिवार को एसीसी की एजीएम में सर्वसम्मति से शाह के कार्यकाल को साल 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया। एसीसी की एजीएम की अहम बैठक श्रीलंका का राजधानी कोलंबो में आयोजित हुई। 

यह भी पढ़ें: 

महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद पर ये बोले गौतम गंभीर, दोनों के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान

Womens World Cup 2022: महिला क्रिकेट की 'सचिन' मिताली राज ने रच दिया इतिहास

Womens World Cup 2022: झूलन गोस्वामी ने पूरी की 'डबल सेंचुरी', ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी