सार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान और टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को महिला क्रिकेट (Womens Cricket) में इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान और टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को महिला क्रिकेट (Womens Cricket) में इतिहास रच दिया। मिताली महिला विश्व कप (Womens World Cup) के इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
कीवी खिलाड़ी के साथ पहले नंबर पर मिताली
महिला विश्व कप के इतिहास में यह मिताली राज का 12वां अर्धशतक रहा। अब वह महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली के अलावा विश्व क्रिकेट में न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के नाम भी विश्व कप में 12 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के नाम विश्व कप में सबसे अधिक (12 बार) फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें: महिला वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी
मिताली का 63वां वनडे अर्धशतक
मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर का यह 63वां अर्धशतक रहा। शनिवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 96 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 70.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। मिताली की फॉर्म भारतीय टीम के विश्व कप अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व खेले गए मैचों में वे बल्ले के साथ संघर्ष करती हुई नजर आई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनकी पारी ने टीम को काफी मजबूती दी है।
आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
इस शानदार पारी के बाद मिताली राज ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women Cricket World Cup 2022) के शुरुआती चार मैचों में मिताली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद उनके आलोचकों ने कहना शुरू कर दिया था कि बढ़ती उम्र उनके खेल पर हावी होती जा रही है। अब उनके प्रदर्शन में पहले जैसी बात नहीं रही है। अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी से मिताली ने आलोचकों को बल्ले से दमदार जवाब दे दिया है।
यह भी पढ़ें:
दुनिया के नामी बाइकर रॉबी मैडिसन ने अपनी जान पर खेलकर लॉन्च की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी