श्रीलंका के हालात देख UAE में शिफ्ट हुआ एशिया कप 2022, BCCI ने किया कंफर्म

श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण वो एशिया कप 2022 टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने में असमर्थ है। ऐसे में इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 2:02 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है लेकिन श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच वो इस टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गुरुवार 21 जुलाई को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई में अगस्त-सितंबर के बीच की जाएगी। बता दें कि श्रीलंका द्वारा मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद स्थल में बदलाव आया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने परिषद की बैठक के बाद मीडिया से कहा, "एशिया कप यूएई में होगा, क्योंकि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं होगी।" बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया कि बोर्ड एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। इससे पहले श्रीलंका ने संकट के कारण लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।

बता दें कि अब तक एशिया कप के 14 सीजन खेले जा चुके हैं। इसमें श्रीलंका एक ऐसी टीम है जिसने सभी 14 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 13-13 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। भारत (7), पाकिस्तान (2) और श्रीलंका की टीम 5 बार ये सीरीज जीती है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में तीन बार रनर अप रह चुकी है। इस बार ये टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

कम उम्र में शादी, पति के अत्याचार सहकर भी इस मां ने पेश की शानदार मिसाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!