अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। शारजाह की पिच पर दोनों टीमों के दिग्गज भिडेंगे तो क्रिकेट फैंस को टी20 का भरपूर मजा मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाला है।
Afghanistan vs Bangladesh T20. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर एशिया कप के ग्रुप बी का महत्वपूर्ण मुकाबला आज खेला जाएगा। अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN)की टीमें आमने-सामने होंगी और दोनों ही टीमें विनिंग नोट से यह मैच खत्म करना चाहेंगी। एक ओर बांग्लादेश की टीम पहला मुकाबला जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच जीतकर सुपर-4 (Super-4) में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। अब इसमें कामयाबी किसको मिलती है, यह कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा।
श्रीलंका को अफगानिस्तान ने रौंदा
एशिया कप के पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अपने इरादे जता दिए थे। अफगान टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर यह दिखा दिया कि वे किसी भी समय किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मान जा रहा है कि अफगानिस्तान की टीम पहले मैच के खिलाड़ियों को लेकर ही मैदान में उतरेगी। किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब पूरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इतना ही नहीं 106 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 10 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया और अपने खतरनाक इरादे से दूसरी टीमों को अवगत करा दिया।
शाकिब उल हसन से बड़ी उम्मीदें
यदि हम बांग्लादेश की बात करें तो कप्तान शाकिब उल हसन से टीम को काफी उम्मीदें हैं। वे टी20 के विशेषज्ञ प्लेयर भी हैं और आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश की टीम टी20 मैचों में अच्छा नहीं कर पाई है। वह पिछले 13 मुकाबलों में टीम केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है। शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शबीर रहमान, मेंहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की टीम
हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
यह भी पढ़ें