AUS vs ENG 3rd Test: इंग्लिश बल्लेबाजों का फिर खराब प्रदर्शन, पहली पारी में 185 पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) पहली पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का खराब प्रदर्शन तीसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में इंग्लिश टीम पहली पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 65.1 ओवर में 10 विकेट खोकर साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। 

कप्तान कमिंस की घातक गेंदबाजी 

Latest Videos

कप्तान पेट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (0), जैक क्रॉली (12) और डैविड मलान (14) को आउट किया। वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) का आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, गेंदबाज नॉथन लियोन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके। 

शानदार गेंदबाजी के बाद कंगारूओं की बल्लेबाजी में ठोस शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, जिससे बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और एक न्यूनतम स्कोर बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में कमाल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में ठोस शुरुआत की। टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए। मार्कस हैरिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नाइट वॉचमैन नॉथन लियोन शून्य पर नाबाद रहे। टीम का एकमात्र विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा। उन्होंने 42 गेंदों में 38 रन बनाए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने जैक के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

इंग्लैंड पर मंडराया एशेज सीरीज हार का संकट 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है। 0-2 से पिछड़ने के बाद अब इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन साथ ही रोमांचक भी है: राहुल द्रविड़

IPL 2022: मीडिया राइट्स से 5 साल में 30 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनी करेगी डील में मदद

Ashes Series: कंगारू कप्तान कप्तान पेट कमिंस का बड़ा खुलासा, मेरे साथ दो और लोग हो सकते थे Corona Positive

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts