Shoaib Akhtar's mother passes away: मशहूर पाकिस्तानी खिलाड़ी की मां का निधन, हरभजन सिंह ने कहा- हिम्मत रखना

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मां का रविवार सुबह निधन हो गया। क्रिकेटर ने इस खबर की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 8:04 AM IST / Updated: Dec 26 2021, 01:50 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की मां का रविवार को निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर दी। उनकी मां के निधन के बाद खेल जगत के सभी लोग उन्हें सांत्वना दे रहे है और उनकी मां की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं। बता दें कि शोएब अख्तर की मां का नाम हमीदा अवान (Hameeda Awan) था, जो काफी समय से बीमार चल रही थी।

रविवार सुबह शोएब अख्तर ने ट्वीट करके लिखा कि 'मेरी मां, मेरा सब कुछ, आज वह अल्लाह ताला की मर्जी से इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं, नमाज-ए-जनाजा असर की नमाज के बाद H-8 में पढ़ी जाएगी।' बताया जा रहा है कि शोएब की मां का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद में किया जाएगा। शोएब की मां हमीदा अवान लंबे समय से बीमार चल रही थी। लेकिन शनिवार अचानक उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली।

शोएब अख्तर की मां के निधन के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की और ट्वीट कर लिखा कि 'मैं बस आपको यह बताना चाहता हूं कि इस बुरे वक्त में मेरी सहानुभूति आपके साथ है। आप मजबूत बने रहिए। वाहे गुरू महर करे।' बता दें कि हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।

हरभजन सिंह के अलावा शोएब अख्तर के टीममेट शोएब मलिक ने ट्वीट कर उन्होंने सांत्वना दी और लिखा कि भगवान उन्हें (शोएब की मां को) जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करें, आमीन...

वहीं शोएब अख्तर की बात की जाए तो वह पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 178 विकेट, 163 वनडे इंटरनेशनल में 247 विकेट और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच 19 विकेट चटकाए है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

क्या पंजाब की सियासी पिच पर उतरेंगे हरभजन सिंह, कहा-कई पार्टियों से ऑफर, अभी सोचा नहीं, जानें फ्यूचर प्लान
 

Share this article
click me!