AUS vs ENG 3rd Test: Corona के खौफ के कारण आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मैच

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट दूसरे दिन देरी से शुरू हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान सामने आए कोविड-19 मामलों के बावजूद एशेज सीरीज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई क्योंकि इंग्लैंड टीम के स्टाफ में चार कोविड मामले आने के बाद खिलाड़ियों समेत पूरे स्टाफ का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया। 

सभी सेशन आधे घंटे आगे कर दिए

Latest Videos

खिलाड़ियों के टेस्ट निगेटिव आने के बाद बस को जाने की मंजूरी मिली और 11 बजे खेल शुरू हो सका। खेल में केवल 30 मिनट की देरी हुई, और सभी सेशन आधे घंटे आगे कर दिए गए। ऐसा तब हुआ जब सीए ने इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों और उनके परिवार के दो सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की। दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम का पीसीआर टेस्ट होगा, लेकिन तीसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। अगर आगे नए मामले सामने आते हैं तो पिछले साल आईसीसी द्वारा बनाए गए सबस्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 267 पर ढेर 

हालांकि, जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने जल्द ही बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को 267 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चार विकेट हासिल किए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्चस हैरिस (76), स्टीव स्मिथ (16), डेविड वार्नर और कप्तान पैट कमिंस का विकेट शामिल है। ओली रॉबिन्सन भी टीम के लिए सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने नाथन लियोन (10) और ट्रैविस हेड (27) का विकेट हासिल किया। मार्क वुड के खाते में 2 और स्टोक्स-लीच के खाते में एक-एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा पहले दिन का खेल, केएल राहुल ने ठोका शतक, मयंक ने जमाया अर्धशतक

IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु को हराकर हिमाचल प्रदेश बना चैंपियन, पहली बात जीता कोई घरेलू टूर्नामेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद