सार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने रविवार को तमिलनाडु को हराकर अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का खिताब जीत लिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: शुभम अरोड़ा (Shubham Arora) के नाबाद शतक की बदौलत हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने रविवार को अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले में हिमाचल टीम ने तमिलनाडु (Tamilnadu) को 11 रन से हराकर जीत हासिल की। 

दिनेश कार्तिक की पारी पर फिरा पानी 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 49.4 ओवरों में 314 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 103 गेंदों में सात छक्के और आठ चौके की मदद से शानदार 116 रन की पारी खेली। कार्तिक के अलावा, बाबा इंद्रजीत (80), शाहरुख खान (42) और विजय शंकर (22) ने भी अच्छी पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाया। 

वीजेडी के माध्यम से विजेता बना हिमाचल प्रदेश 

जवाबी पारी खेलने उतरी हिमाचल टीम ने 47.3 ओवरों में चार विकेट पर 299 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल को बंद करना पड़ा और वीजेडी (VJD) के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की टीम को विजेता घोषित किया गया। हिमाचल की ओर से शुभम अरोड़ा (136) के शानदार शतक ने कार्तिक के शतक पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को फिनिश लाइन के पार ले गए। टीम की जीत में अमित कुमार (74) और कप्तान ऋषि धवन (43) ने भी पारी में अहम योगदान दिया।

क्या बला है ये वीजेडी नियम 

दरअसल भारत के घरेलू क्रिकेट के मैचों में बारिश, खराब रोशनी या किसी अन्य तरह की बाधा उत्पन्न होने पर स्कोर को रिवाइज करने के लिए वीजेडी नियम का इस्तेमाल किया जाता है। ये नियम लिस्ट ए, टी20 क्रिकेट और भारतीय महिला क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है। जिस प्रकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल होता, वीजेडी नियम उसी का विकल्प है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: केएल राहुल का 7वां टेस्ट शतक, 6 जमाए विदेशी सरजमीं पर, अफ्रीका में सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे ओपनर

Ashes Series: एक केलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने जोए रूट, ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा

IND vs SA: भारत को एक ही ओवर में लगे 2 झटके, चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी