Ashes Series: इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन से गुस्से में ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- इस हार की जांच होनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में पारी और 14 रन से हराकर एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन के बाद काफी गुस्से में हैं। उन्होंने टीम की हार पर बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक पारी और 14 रनों से हार के बाद कई खिलाड़ियों की छुट्टी कर जाएगी। जो रूट की अगुवाई वाली टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है, इस हार की जांच होनी चाहिए।

हार्मिसन ने ऑस्ट्रेलिया की एशेज की तैयारी की प्रशंसा करते हुए कहा, "उन्होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए पर्याप्त रन बनाए और फिल्डिंग में भी अच्छे दिखे। ऑस्ट्रेलिया इस जीत की हकदार थी।" पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 63 टेस्ट मैचों में 226 विकेट चटकाए थे। 

Latest Videos

आस्ट्रेलिया ने हासिल की अजेय बढ़त 

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को मेलबर्न टेस्ट मैच को तीन दिन में जीतकर एशेज सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया। टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 27.4 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 68 रन बनाए। एशेज की पांच दिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अजेय बढ़त बना ली है। कंगारूओं तीसरा टेस्ट पारी और 14 रनों से अपने नाम किया। 

दोनों पारियों में लचर रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी 

पहली पारी में इंग्लैंड ने 185 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दस विकेट खोकर 267 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम पर 82 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी खराब रहा और वे केवल 68 रनों पर ही ढेर हो गए। इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरना पड़ा। मार्च 1904 के बाद से इंग्लैंड द्वारा 68 रनों का उनका सबसे कम स्कोर है। 

दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके 9 बल्लेबाज 

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 28 रन कप्तान जोए रूट ने बनाए। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया। इसके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर 11 रनों का रहा जो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बनाया। टीम के 9 बल्लेबाज तो  दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़कर रख दी। उनके अलावा मिचेल स्टार्क के खाते में 3 विकेट आए। वहीं कैमरून ग्रीन 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच नए साल में 5 से 9 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में पारी और 14 से हराया, सीरीज में 3-0 की बढ़त

India vs South Africa : मैच की तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी, अंतिम 7 बल्लेबाजों ने मिलकर जोड़े मात्र 55 रन

इरफान पठान बने दूसरे बेटे के पिता, नाम रखा सुलेमान खान, फैन बोले- कोई बच्चों वाला नाम रख लेते

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?