इरफान पठान (Irfan Pathan) की साल 2016 में सफा बेग से शादी हुई थी। उनका पहले से एक लड़का है जिसका नाम इमरान खान है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। इरफान की परिवार ने बच्चे का नाम सुलेमान खान रखा है। मंगलवार को इरफान ने अपने नवजात बेटे के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की। कुछ ही देर में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है और कुछ ही देर में इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। 

इरफान पठान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। शिशु और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।"

Scroll to load tweet…

कोई बच्चों वाला नाम रख लेते...

इरफान की इस पोस्ट पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "सुलेमान खान, ऐसा लग रहा है की अभी ही 25 साल को हो गया, कोई बच्चों वाला नाम रख लेते।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई साफा नहीं सोफा, तस्वीर में सिर्फ सोफा ही दिख रहा है साफा नहीं।" एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "पठान भाई आपको और आपके परिवार को नए मेहमान के आने की बहुत-बहुत बधाई।" 

2016 में हुई थी शादी 

इरफान पठान की सफा बेग के साथ साल 2016 में शादी हुई थी। इस दंपति का पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम इमरान खान है। इमरान का जन्म साल 2016 में ही हुआ था। इरफान पहले शिवांगी देव नाम की लड़की के साथ दस साल के लंबे वक्त तक रिश्ते में रहे थे। साल 2012 में दोनों अलग हो गए थे। 

2020 में लिया था क्रिकेट से संन्यास 

पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास के बाद वे कई टीमों को कोचिंग देते हुए नजर आए थे। फिलहाल वे कमेंट्री के पेशे से जुड़े हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने साल 2017 में गुजरात लायंस की ओर से अंतिम सत्र खेला था। गुजरात लायंस टीम अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA Match Update: मैच की तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी, 7 बल्लेबाजों ने मिलकर जोड़े मात्र 55 रन

Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में पारी और 14 से हराया, सीरीज में 3-0 की बढ़त

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती