AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एश्टन एगर की टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। पिछली बार टीम ने साल 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। बाद में हालात ऐसे रहे कि पाकिस्तान में अस्थितरता और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम पाकिस्तान ही नहीं भेजी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की सीनियर चयन समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की घोषणा कर दी है। आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को किया। टीम की कमान पेट कमिंस को सौंपी गई है। एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है।

राष्ट्रीय चयन पैनल (The National Selection Panel) के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "एनएसपी ने एक संतुलित टीम चुनी है। यह दल उन सभी परिस्थतियों के हिसाब से सही है जो पाकिस्तान में देखने को मिलती हैं। टीम एशेज के प्रदर्शन को आगे भी ले जाने का प्रयास करेगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: जस्टिन लैंगर मामले को लेकर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा

जॉर्ज ने आगे कहा, "एशेज सीरीज के बाद टीम के लिए यह पहली बड़ी चुनौती होगी। यह एक ऐतिहासिक दौरा होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान एक मजबूत विरोधी है जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।" 

वनडे और टी 20 टीम की घोषणा बाद में 

चयनकर्ताओं ने फिलहाल टेस्ट टीम की ही घोषणा की है। वनडे और टी 20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया टीम इस महीन के अंत में पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना होगा। इस दौरे पर टीम तीन टेस्ट मैच, 1 वनडे और 1 टी 20 मैच खेलेगी। 

24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। पिछली बार टीम ने साल 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। बाद में हालात ऐसे रहे कि पाकिस्तान में अस्थितरता और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम पाकिस्तान ही नहीं भेजी। 

यह भी पढ़ें: पॉल कोलिंगवुड को विंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया

लैंगर के इस्तीफा देने से बिगड़ा माहौल 

एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 4-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जश्न का माहौल था। लेकिन हाल ही में पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के इस्तीफा देने के बाद से टीम का माहौल खराब हुआ है। अब एंड्रयू मैकडोनाल्ड अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। 

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम इस प्रकार है:  

पेट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन और मिशेल स्टार्क। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने किया अपनी रणनीति का खुलासा, 'ये है मेरा सबसे बड़ा हथियार'

Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने नकारी बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और चयकर्ताओं की सलाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!