सार

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-4 से हारने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टीम के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी अपना पद छोड़ दिया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। कॉलिंगवुड अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए टीम को कोचिंग देंगे।  

कॉलिंगवुड ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं कैरेबियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एशेज निराशा के पीछे सीधे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज होने से हमें अब से एक मौका मिलता है रीसेट करने और पुनर्निर्माण करने के लिए।" 

यह भी पढ़ें: पॉल कॉलिंगवुड को बनाया जा सकता है इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच

कॉलिंगवुड ने आगे बात करते हुए कहा, "मैंने जो रूट और बेन स्टोक्स से बात की है। दोनों इस टीम को आगे ले जाने के लिए उत्साहित और भावुक हैं। हालांकि वे जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा। उनमें इच्छा और बहादुरी है, टीम को समृद्ध बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कुछ अलग करना होगा।" 

उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलना खेल में सर्वोच्च सम्मान है। मेरा उद्देश्य खिलाड़ियों को कुछ खास बनाने के लिए स्पष्टता, दिशा और प्रोत्साहन देना है। हमारे पास पटरी पर लौटने का मौका है।" टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत में की जाएगी और 24 फरवरी गुरुवार को यूके से प्रस्थान करेगी। 

इंग्लिश टीम को कोचिंग दे चुके हैं कॉलिंगवुड 

कॉलिंगवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को कोचिंग दी थी। एशेज दौरे पर जाने वाली टीम को टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक दौरे में सीजन के लिए सहायक कोच बनाए गए थे। हालांकि वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया था। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने किया अपनी रणनीति का खुलासा, 'ये है मेरा सबसे बड़ा हथियार'

हार के बाद टीम के साथ नहीं लौटे सहायक कोच 

कॉलिंगवुड इंग्लैंड की टीम की विंडीज से 3-2 टी 20 20 हार के बाद ब्रिटेन नहीं लौटे थे। वे अपनी तीनों बेटियों के साथ छुट्टी मनाने के लिए बारबाडोस में रुक गए थे। स्ट्रॉस द्वारा संकेत दिए जाने के बाद वह सफेद गेंद के कोच बनने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार होंगे। 

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-4 से हारने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टीम के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी अपना पद छोड़ दिया था। इसके अगले ही पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने नकारी बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और चयकर्ताओं की सलाह

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू ब्वॉय दीपक हुड्डा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात