AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

AUS vs PAK: वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बराबरी हासिल की। अब तक तीसरे मैच से सीरीज का विजेता घोषित होगा। 

AUS vs PAK: आधुनिक क्रिकेट में काफी बदलाव आ गया है। अब बल्लेबाज दौड़कर रन लेने की बजाय चौकों-छक्कों परअधिक निर्भर रहने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि ये स्कोर भी छोटा पड़ जाएगा। पाकिस्तान ने एक ओवर शेष रहते 349 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। 

बाबर का छक्का पहुंचा किचन में 

Latest Videos

दूसरे वनडे में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक दनदनाता छक्का मारा। कंगारू स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर मारा गया बाबर का ये छक्का स्टेडियम में बनाए गए एक डेमो किचन में पहुंच गया। किचन में गेंद पहुंचते ही कमेंटेटर हेसमैन मजाकिया मूड में आ गए। उन्होंने शॉट पर कमेंट्री करते हुए कहा,  "यह एक शानदार शॉट, गेंद कहाँ गई? क्या यह काफी दूर चली गई है? हाँ यह सिक्स ओह, यह तो किचन  में चली गई है।" 

यह भी पढ़ें: World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

इस शॉट की इतनी चर्चा हुई की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस शॉट की तस्वीर साझा की। सीए के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया, "बाबर ने गेंद को पहुंचाया किचन  में...।" वहीं पीसीबी ने लिखा, "गेंद गई सीधे किचन  में।" 

 

 

मैच का लेखा-जोखा: 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए। कंगारूओं की ओर से बेन मैक्डोरमोट (104 रन) ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा ओपन ट्रेविस हेड ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली। मार्नस लाबुशागने ने 59 और मार्कस स्टोइनिस ने 49 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। 

यह भी पढ़ें: 2018 से भारतीय टीम में नहीं मिली खेलने की जगह, अब IPL 2022 धमाल मचा रहा ये घातक गेंदबाज

जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर ही 349 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से दो बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम (114 रन) और इमाम उल हक (106 रन) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा ओपनर फखर जमां ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। पाक ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। 

वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बराबरी हासिल की। अब तक तीसरे मैच से सीरीज का विजेता घोषित होगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच भी खेला जाएगा। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम पूरे 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली अनुष्का की इस तस्वीर को 50 मिनट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE, टेंशन में दिखे 'पतिदेव'

IPL 2022: शादी के 5 दिन बाद ही RCB में शामिल हुआ नया-नवेला दुल्हा, अगले मैच से धमाल मचाएगा बिग शो

फिर दर्शकों से गुलजार होगा IPL का मंच, BCCI ने दे सकता है 50 प्रतिशत फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts