AUS vs ENG: सीरीज में पहली बार कंगारूओं पर हावी नजर आए इंग्लिश गेंदबाज, दूसरी पारी में 155 पर समेटा

होबर्ट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 155 रनों पर ही ढेर कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:52 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 02:30 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच होबार्ट में खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। एशेज सीरीज में पहली बार इंग्लिश गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। होबर्ट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 155 रनों पर ही ढेर कर दिया। 

मार्क वुड ने किया धमाकेदार प्रदर्शन 

मार्क वुड के नेतृत्व में इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में कंगारूओं पर पूरी तरह से हावी  रहे। मार्क वुड ने 6 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वुड ने 16.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 37 रन खर्च किए। वुड के अलावा स्टुअर्ट ब्रोड ने 3 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स के खाते में 1 विकेट आया। 

6 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा 

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। फ्लॉप बल्लेबाजों में अनुभवी डेविड वॉर्नर (शून्य), लाबुशागने (5 रन), बोलेंड (8 रन), ट्रेविस हेड (8 रन), मिचेल स्टार्क (1 रन) और नाथन लियोन (4 रन) शामिल रहे। एलेक्स कैरी 49 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। हीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर स्टीव स्मिथ ने 27 रन बनाए। 

एशेज सीरीज पहले ही गंवा चुका है इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज में लय तो हासिल की लेकिन काफी देर के बाद। शुरुआत तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया। चौथा टेस्ट इंग्लैंड ने बमुश्किल ड्रॉ करवाया। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच में कांटे का मुकाबला जारी है। 

इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 270 रन

पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 188 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 155 रनों पर ही ढेर हो गया। 

यह भी पढ़ें: 

Cricket के सबसे लंबे फॉर्मेट में 'सबसे सफल कप्तान' का सफर समाप्त, दिग्गजों पर भारी Virat Kohli के ये Records

हर सफर का एक अंत होता है...Twitter पर भावुक पोस्ट लिखकर Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा

कोहली का संन्यास: टेस्ट क्रिकेट में 'विराट' सफर,भारत के पहले व दुनिया के चौथे सफल कप्तान के तौर पर दर्ज है नाम

Share this article
click me!