विश्वकप से पहले बड़ा बवाल: अंपायर को गंदी गाली देकर फंसा यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, लटक रही सस्पेंशन की तलवार

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच विवादों में आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में फिंच ने लाइव मैच में अंपायर को गाली दे दी। इसके बाद सीन में आईसीसी की एंट्री हुई और फिंच का कड़ी फटकार लगाई गई। कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड होने वाला है।
 

Aaron Finch Latest Controversy. टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट जगत में बड़ा बवाल हो गया है और माहौल गर्म हो गया। कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शिमरन हेटमायर को टीम से निकाल दिया था। अब ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन आरोप फिंच पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है और हो सकता है कि वे टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाएं। हालांकि पिछले 24 महीनों में यह उनकी पहली गलती है लेकिन आगे की कुछ गलतियां उनके सस्पेंशन के लिए काफी होंगी। इस वेटरन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने कुछ दिन पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

क्या हुआ 9वें ओवर में 
विश्वकप से पहले दुनिया भर की टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जोर-आजमाइश कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। एक दिन पहले इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के 9वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से आईसीसी आचार संहिता कमेटी को इंटरफियर करना पड़ा। 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे कैच लेने की अपील की लेकिन अंपायर को लगा कि वे कैच नहीं पकड़ पाए हैं। इसी पर सवाल-जवाब करते हुए फिंच ने अंपायर को गाली तक दे दी। 

Latest Videos

स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ा
जिस वक्त कप्तान आरोन फिंच बहस करते हुए आगे बढ़ रहे थे वे नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर के नजदीक थे। उनकी बार स्टंप माइक्रोफोन से साफ सुनाई दे रही थी। आईसीसी ने इस आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.3 का उल्लंघन माना है और फिंच को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं फिंच ने भी इसे स्वीकार किया है। आईसीसी अधिकारियों ने कहा कि यह कृत्य नियमों के उल्लंघन का है और इस पर कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि नियम यह कहते हैं 24 महीने में 4 गलतियां करने पर प्लेयर को सस्पेंड किया जा सकता है। फिलहाल फिंच की 24 महीने में यह पहली गलती है।

यह भी पढ़ें

Women's Asia Cup: प्लेटफॉर्म सेट हुआ सेमीफानल में भारत-पाक की महिला टीमें, जानें कब और किनके बीच होगी भिड़ंत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका