Australia vs India: दूसरे वनडे में भारत की 51 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त हासिल की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक परिवर्तन किया, मार्कस स्टोइनिस की जगह हेनरिक्स को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 64 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 4:22 AM IST / Updated: Nov 29 2020, 07:11 PM IST
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक परिवर्तन किया, मार्कस स्टोइनिस की जगह हेनरिक्स को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 64 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 390 रनों का टारगेट
Latest Videos
ऑस्ट्रेलिया ने 390 रनों के टारगेट दिया, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 338/9 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने धरती पर भारत के हाथों पिछली सीरीज हार का बदला ले लिया। 2018/19 की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कंगारू टीम को टीम इंडिया ने 2-1 से शिकस्त दी थी।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।