100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने वार्नर, तोड़ा 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। पहले सेंचुरी जड़ी और अब उसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया है। वे दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 27, 2022 6:40 AM IST

David Warner Double Ton. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तो कमाल कर दिया है और अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वार्नर की यह पारी बरसों तक याद की जाएगी क्योंकि उन्होंने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ दी है। साथ ही 100वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी डेविड वार्नर बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि खास मौके पर आई है।

कैसे बनाया यादगार टेस्ट
डेविड वार्नर ने 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की खूब खबर ली। वार्नर ने इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 100वें टेस्ट में वार्नर आस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। तब रिकी ने दो पारियों में 143 और 120 रन बनाए थे। वार्नर ने न सिर्फ पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने
बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है लेकिन वार्नर का यह शतक खास इसलिए है क्योंकि यह 100वें टेस्ट मैच में बना है। वार्नर दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं जिसने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने 2021 में किया था। हाल के दिनों में डेविड वार्नर की फार्म को लेकर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से सबको खामोश कर दिया है।

यह भी पढ़ें

क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आए युवराज, क्रिकेट फैंस ने लुटाया प्यार, कुछ यूजर्स ने दिलाई इनकी याद
 

Share this article
click me!