डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, सनराइजर्स हैदराबाद को भी लपेटा

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी विराट की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अपनी खराब फॉर्म के चलते वे लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी विराट की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

विराट ने फेल होने का अधिकार हासिल कर लिया है

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा, "जब आप जिस काम को करते हैं और उस काम को लेकर शानदार हैं तब आप अपना फेल होने का अधिकार भी हासिल कर लेते हैं और आपको फेल होने की भी अनुमति मिल जाती है।" 

वॉर्नर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर काफी दबाव रहता है। इन्हें फेल होने का अधिकार है क्योंकि इन्होंने अब तक शानदार खेल दिखाया है और वे जल्द ही अपने पुराने रंग में नजर आएंगे।"  

पिछले 2 साल से शतक नहीं जमा सके हैं विराट कोहली 

विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल से एक भी शतक नहीं निकला है। कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था। उसके बाद से वह अपने 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं। विराट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम दर्ज है। 

वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को भी लपेटा 

सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में भी डेविड वॉर्नर ने खुलकर बात की। वॉर्नर ने कहा, "हैदराबाद टीम ने जिस तरह को व्यवहार किया उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है। टीम का कप्तान होने के नाते मुझे उचित सम्मान मिलना चाहिए था।" 

सनराइजर्स हैदराबाद से वॉर्नर का विवाद रहा था चर्चा में 

आईपीएल सीजन 2021 में डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले कप्तानी से हटाया था और उसके बाद टीम से भी बाहर कर दिया था। वॉर्नर को बाद में आईपीएल रिटेंशन में भी हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था। 

यह भी पढ़ें: 

AUS vs ENG: उस्मान ख्वाजा ने लगातार दूसरा शतक जमाया, एशेज में ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियन बने

साई सेंटर में Corona ब्लास्ट, एक साथ 35 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने से बढ़ी चिंता

अब स्लो ओवर रेट पर मैच के दौरान ही टीमों को उठाना होगा खामियाजा, ICC ने T 20 के लिए जारी किए नए नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts