ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन, कार हादसे में हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। क्वींसलैंड शहर के 50 किलोमीटर पश्चिम में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 1:11 AM IST / Updated: May 15 2022, 07:09 AM IST

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूर्व ऑलराउंडर साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत शोक की लहर छा गई है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे टाउन्सविले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। 

क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार शहर से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में हर्वे रेंज में साइमंड्स की तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनके निधन की पुष्टि की है। आईसीसी ने ट्वीट कर एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर शोक जताया है।

 

 

 

खुद कार ड्राइव कर रहे थे साइमंड्स
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एंड्रयू साइमंड्स खुद कार ड्राइव कर रहे थे। वह कार में अकेले थे। कार एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी तभी सड़क से फिसलकर पलट गई। आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मियों ने साइमंड्स की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई। 1998 से 2009 तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में एंड्रयू साइमंड्स ने 26 टेस्ट और 198 एकदिवसीय मैच खेले थे। साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। वह इंग्लैंड के लिए खेल सकते थे, लेकिन 1995 में इंग्लैंड ए टीम के लिए खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला एकदिवसीय मैच खेला था। 

2022 में तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत
साइमंड्स 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के दोनों अपराजित खिताबों के साथ-साथ 2000 के दशक के मध्य में टेस्ट टीम के एक प्रमुख सदस्य के रूप में दो बार विश्व कप विजेता थे। मार्च के पहले सप्ताह में शेन वार्न और रॉडनी मार्श के निधन के बाद 2022 में उनकी मृत्यु ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की तीसरी मौत है। 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के खिलाड़ी ने मारा ऐसा छक्का कि घायल हो गया स्टैंड्स में बैठा बुजुर्ग, सिर पर तेजी से पड़ी बॉल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष लैचलन हेंडरसन ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपने सर्वश्रेष्ठ में से एक और खो दिया है। एंड्रयू एक पीढ़ी की प्रतिभा थी, जिसने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता में और क्वींसलैंड के समृद्ध क्रिकेट इतिहास के हिस्से के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हमारी गहरी सहानुभूति एंड्रयू के परिवार, टीम के साथियों और दोस्तों के साथ है।"

यह भी पढ़ें- मास्टर ब्लास्टर सचिन का यह अंदाज देख दंग रह जाएंगे आप, किचन में अपने दोस्तों के लिए बनाई यह खास चीज

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम