इग्लैंड में जन्में एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलकर बनाया था नाम, 150 लाख डॉलर थी संपत्ति

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पास 150 लाख डॉलर की संपत्ति (Andrew Symonds net worth) थी।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 2:59 AM IST / Updated: May 15 2022, 09:05 AM IST

नई दिल्ली। 46 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया। उनकी मौत एक कार हादसे में हुई। एंड्रयू साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। वह इंग्लैंड के लिए खेल सकते थे। इसके लिए मौका भी मिला था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलकर उन्होंने दुनिया में अपना नाम बनाया।

150 लाख डॉलर थी एंड्रयू साइमंड्स की Net Worth
एंड्रयू साइमंड्स के पास 150 लाख डॉलर की संपत्ति (Andrew Symonds net worth) थी। उनका जन्म 9 जून 1975 को हुआ था। एंड्रयू साइमंड्स अपने पीछे Laura और दो बच्चे Chloe और Billy को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी और बच्चे टाउन्सविले के लिए रवाना हो गए। Laura ने रविवार सुबह कहा कि हम अभी भी सदमे में हैं। मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं। काश यह एक बुरा सपना होता।

साइमंड्स की मौत से शोक में डूबा क्रिकेट जगत
साइमंड्स की मौत से क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। उनके साथ खेलने वाले क्रिकेटर और उन्हें चाहने वाले लोग शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।

शोएब अख्तर ने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना में निधन के बारे में सुनकर सदमे में हूं। हमने मैदान के अंदर और बाहर एक अच्छा रिश्ता साझा किया। दुख की इस घड़ी में परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। वसीम जाफर ने कहा कि सुबह जगते ही भयानक खबर मिली। यह जानकर दुख हुआ कि एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। वह बहुत जल्द चले गए। ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करें।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी जीत के बाद पहली बार आ रहे वाराणसी, जानें पूरा schedule
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Weather Update: इस बार क्यों पड़ रही है ज्यादा गर्मी ? सुबह, शाम रात में भी आराम नहीं!
PM Modi LIVE: पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन वाराणसी