इग्लैंड में जन्में एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलकर बनाया था नाम, 150 लाख डॉलर थी संपत्ति

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पास 150 लाख डॉलर की संपत्ति (Andrew Symonds net worth) थी।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 2:59 AM IST / Updated: May 15 2022, 09:05 AM IST

नई दिल्ली। 46 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया। उनकी मौत एक कार हादसे में हुई। एंड्रयू साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। वह इंग्लैंड के लिए खेल सकते थे। इसके लिए मौका भी मिला था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलकर उन्होंने दुनिया में अपना नाम बनाया।

150 लाख डॉलर थी एंड्रयू साइमंड्स की Net Worth
एंड्रयू साइमंड्स के पास 150 लाख डॉलर की संपत्ति (Andrew Symonds net worth) थी। उनका जन्म 9 जून 1975 को हुआ था। एंड्रयू साइमंड्स अपने पीछे Laura और दो बच्चे Chloe और Billy को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी और बच्चे टाउन्सविले के लिए रवाना हो गए। Laura ने रविवार सुबह कहा कि हम अभी भी सदमे में हैं। मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं। काश यह एक बुरा सपना होता।

Latest Videos

साइमंड्स की मौत से शोक में डूबा क्रिकेट जगत
साइमंड्स की मौत से क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। उनके साथ खेलने वाले क्रिकेटर और उन्हें चाहने वाले लोग शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।

शोएब अख्तर ने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना में निधन के बारे में सुनकर सदमे में हूं। हमने मैदान के अंदर और बाहर एक अच्छा रिश्ता साझा किया। दुख की इस घड़ी में परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। वसीम जाफर ने कहा कि सुबह जगते ही भयानक खबर मिली। यह जानकर दुख हुआ कि एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। वह बहुत जल्द चले गए। ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts