Test Rankings: स्मिथ-विलियमसन को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचे मार्नस, विराट-रोहित की रैंकिंग में बदलाव नहीं

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुस्चागने (Marnus Labuschagne) टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में दो पायदान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने टीम के अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पीछे छोड़ दिया है। 

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ट्रेविस हेड को भी इस बार रैंकिंग में फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की रैंकिंग भी सुधारी है। अब वह गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 

Latest Videos

रोहित-विराट की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोहित 797 अंकों के साथ रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। वहीं विराट कोहली भी पूर्व की भांति 756 अंकों के साथ छठवें स्थान पर बने हुए हैं। 

अफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज जोश हेजलवुड और ब्लैक कैप्स के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ते हुए दो स्थान की बढ़त हासिल की है। अफरीदी के हमवतन हसन अली ने भी टॉप 10 में जगह बना ली है। वहीं, नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट के प्रदर्शन के बाद अपनी नंबर 1 गेंदबाजी रैंकिंग बरकरार रखी है।

इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है, जिससे वह टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। 

दूसरी तरफ टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी कुछ बड़े बदलाव देखे गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं तीसरे मैच में वे कुछ रन बनाकर वापस रैंकिंग में ऊपर चढ़ सकते हैं। बाबर इंग्लैंड के डेविड मलान और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम से नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शादाब खान ने पांच स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में तीन विकेट लेकर उन्होंने 9वां स्थान प्राप्त किया है। 

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: सुनील गावस्कर ने विराट-बीसीसीआई विवाद पर कहा- 'गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए'

जब दो कप्तानों की लड़ाई के चलते हो गया था भारतीय हॉकी का पतन, क्या उसी राह पर है रोहित-कोहली की तकरार

Round UP 2021: वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं, आयरलैंड के 3 खिलाड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal