सिडनी थंडर का ब्लंडर: 15 रन पर पूरी टीम OUT, जानें टी20 में कब-कब बने सबसे कम स्कोर

बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रनों पर ऑलआउट हो गई। टी20 क्रिकेट का यह सबसे कम स्कोर है। सिडनी (Sydney Thunder) की टीम सिर्फ 35 गेंदों का ही सामना कर पाई और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा।
 

Lowest Score In T20 Cricket. क्रिकेट की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे जानकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। रहस्य, रोमांच और अनोखे कीर्तिमान ही क्रिकेट की यूएसपी है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही कारनामा हुआ है, जो टी20 क्रिकेट का सबसे अनोखा कीर्तिमान है। दरअसल, सिडनी थंडर की पूरी टीम सिर्फ 15 रनों र ऑलआउट हो गई। टीम के 11 खिलाड़ी मिलकर सिर्फ 36 गेंदों का ही सामना कर पाए और टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बन गया।

सिडनी थंडर का ब्लंडर
टी20 क्रिकेट में पहली बार कोई टीम 20 रन से भी कम स्कोर पर आउट हुई है। सिडनी थंडर को 140 रनों का टार्गेट मिला था लेकिन वे तो कुछ और ही सोचकर मैदान पर पहुंचे थे। ओपनर एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिल्क्स खाता तक नहीं खोल पाए। टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले रिली रूसो 3 रन पर चलते बने। इसके बाद तो जो भी क्रीज पर पहुंचा बस आउट होकर वापस लौटता रहा। एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज थान्टर्न ने 2.5 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 5 विकेट हासिल किया। वेस एगर ने 6 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया।

Latest Videos

कैसी रही सिडनी की बैटिंग

टी20 क्रिकेट के 5 सबसे कम स्कोर
टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड तुर्की के नाम था जिन्होंने 8.3 ओवर में सिर्फ 21 रन बनाए थे। वहीं शेसेल्स की टीम ने रवांडा के खिलाफ केवल 23 रन बनाए थे।  इससे पहले काउंटी टीम समरसेट ने 6 ओवर में सिर्फ 24 रन बनाए थे। एबटाबाद फाल्कन्स ने भी 5 ओवर में 24 रन ही बनाए थे। अब इन टीमों का रिकार्ड भी टूट गया है और सिडनी थंडर ने सिर्फ 15 रनों का नया रिकार्ड कायम कर दिया है।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: शुभमन गिल ने जड़ी पहली टेस्ट सेंचुरी, पुजारा ने ठोंका करियर का सबसे तेज शतक, भारत की बड़ी लीड
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit