बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने बताया कि टीम्स, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स के ट्रेवल को सीमित रखने के लिए यह फैसला किया गया है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे। वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी से 20 फरवरी तक वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच होने वाली तीन-तीन मैचों की वनडे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 series) के शेड्यूल में कई फेरबदल का ऐलान किया है। कोरोना की तीसरी लहर को देखत हुए शेड्यूल बदला गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार अब वेस्ट इंडीज दौरे पर प्रस्तावित मैच छह शहरों की बजाय सिर्फ दो शहरों में ही होंगे। बोर्ड ने कहा कि वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के 3 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।
संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने लिया फैसला
बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने बताया कि टीम्स, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स के ट्रेवल को सीमित रखने के लिए यह फैसला किया गया है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे। बीसीसीआई ने Covid 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बायो-बबल को सुरक्षित बनाने के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। वेस्टइंडीज (WEst Indies) की टीम 6 फरवरी से 20 फरवरी तक वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। पहले ये मुकाबले कोलकाता (Kolkata) और अहमदाबाद (Ahmedabad) के अलावा 4 अन्य शहरों विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, जयपुर और कटक में भी होने थे।
अब केवल यहां खेले जाएंगे मैच
बीसीसीआई ने बताया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेली जाएगी। वहीं, टी20 इंटरनेशनल सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में आयोजित होगी।
यह है नया शेड्यूल
नए शेड्यूल के अनुसार, रविवार 6 फरवरी को पहला वनडे इंटरनेशनल, बुधवार 9 फरवरी को दूसरा वनडे इंटरनेशनल, शुक्रवार 11 फरवरी को तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच बुधवार 16 फरवरी को, दूसरा मैच शुक्रवार 18 फरवरी को और आखिरी मैच रविवार 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में आयोजित होगा।