Team India की हार पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, कहा- "टीम को ऐसे स्पिनर की जरूरत जो विकेट दिला सके"

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की हार पर तंज कसा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 1:15 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पू्र्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की हार पर तंज कसा है। शनिवार को उन्होंने कहा, "टीम को 'विकेट लेने वाले' स्पिनरों पर ध्यान देने की जरूरत है। जब भी आपके स्पिनर या अन्य मध्य ओवर के गेंदबाज 15-40 ओवर में विकेट नहीं लेंगे, तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। मेरा मानना है कि टीम इंडिया को यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन से स्पिनर उन्हें विकेट दिला सकते हैं। 

हरभजन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "आठ ओवर में 60 रन या 9 ओवर में 70 रन, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस दौरान उन्हें तीन विकेट मिलने चाहिए। आप बीच के ओवरों में विकेट लिए बिना सफल नहीं होंगे। अब, तीसरा मैच जीतना भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप एक टूर्नामेंट खेलते हैं और आप जानते हैं कि आप हार गए हैं, तो आखिरी मैच जीतना टीम को अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम कुछ बदलाव लाएगी। गेंदबाजी क्रम में कुछ ऐसे गेंदबाजों को लाना होगा जो विकेट लेने की कोशिश करें।" 

अय्यर को सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाना चाहिए 

हरभजन ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा, "वेंकटेश अय्यर को खेलना चाहिए या नहीं, इस बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं। मुझे लगता है कि अगर आप उसे मैच में खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की तरफ से उतारें, क्योंकि वह एक सलामी बल्लेबाज है।" अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने दोनों वनडे मैचों में क्रमश: 2 और 22 बनाकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है। 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "पांचवें और छठे नंबर पर एक दबाव रहता है, इसलिए एमएस धोनी और युवराज सिंह इतने बड़े खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने उन पदों से बहुत सारे मैच जीते हैं और शायद भारत अभी भी उनकी भरपाई नहीं कर पाया है।" 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमजोर रहा भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन 

साउथ अफ्रीका के स्पिनरों ने दोनों वनडे मैचों में 33.37 के औसत से 8 विकेट लिए हैं, वहीं भारतीय स्पिनरों ने 111 के औसत से सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। हरभजन सिंह को उम्मीद है कि भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: भारत में बिना दर्शकों के आयोजित होगा आईपीएल का अगला सीजन

भारत के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, "टीम इंडिया में वह 'स्पार्क' गायब है जो विराट कोहली के नेतृत्व में था"

IND vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार पर किया बड़ा जुबानी हमला

Share this article
click me!