SA दौरे के लिए Team India का ऐलान, राहुल को मिली कप्तानी, धवन व चहल की वापसी, शमी को आराम

Published : Dec 31, 2021, 09:04 PM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 09:28 PM IST
SA दौरे के लिए Team India का ऐलान, राहुल को मिली कप्तानी, धवन व चहल की वापसी, शमी को आराम

सार

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वन डे के लिए अनुपलब्ध हैं। 

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा वन डे के लिए अनुपलब्ध हैं। रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वो चोट की वजह से टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। वन डे के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। जसमीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन व युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी को वन डे में आराम दिया गया है।

केएल राहुल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है। टीम का कप्तान केएल राहुल होंगे। टीम इंडिया में केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (wk), ईशान किशन (wk), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है।

टीम इंडिया के स्टैंडबॉय खिलाड़ी ये हैं

बीसीसीआई के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के अन्य सदस्य के रूप में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज को शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेटर्स के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट टीम एक टेस्ट खेल चुकी है। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है। नए साल पर 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। जबकि तीन एक दिवसीय मैच भी इस दौरे में खेले जाने हैं। इसके लिए शुक्रवार को टीम का ऐलान किया गया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:  

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन 
नोट: यह मैच भारत जीत चुका है।

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन
 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम:  

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

यह भी पढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की हुई डील

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन