BCCI Central Contracts 2023: हार्दिक पंड्या-सूर्यकुमार यादव भरेंगे लंबी उड़ान, 4 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ

बीसीसीआई के सेंट्र्ल कांन्ट्रैक्ट 2023 में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को अपग्रेड किया जाना तय है। 21 दिसंबर को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होनी है जिसमें यह तय कर लिया जाएगा कि किन खिलाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा और किसे बाहर किया जा सकता है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 21, 2022 5:31 AM IST

BCCI Central Contracts 2023. बीसीसीआई सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट के नए सीजन का ऐलान करने वाली है और माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को प्रमोट किया जाएगा। 21 दिसंबर को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। इन खिलाड़ियों के साथ श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि टीम इंडिया के लिए अय्यर का हालिया प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

प्रदर्शन के आधार पर होता है प्रमोशन
बीसीसीआई हर साल सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी करती है जिसमें पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन को आधार बनाया जाता है। सूर्या, हार्दिक और अय्यर की बात करें तो अलग-अलग फॉर्मेट में इन तीनों प्लेयर्स की परफार्मेंस बेहतर रही है। अभी तक ये तीनों खिलाड़ी सी ग्रेड में हैं जबकि अब इन्हें प्रमोट करके बी ग्रेड में किया जाएगा। सूत्रों की मानें को हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाता है तो उन्हें प्रमोट करके ए ग्रेड में किया जाएगा। पिछले सीजन की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को पहली बार सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट में जगह मिली थी। जबकि हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर को डिमोट किया गया था लेकिन अब तीनों को अपग्रेड किया जाएगा।

Latest Videos

क्या होता है बीसीसीआई का सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई के सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट की बात करें तो इसमें कुल 4 कैटेगरी होती है। ए प्लस कैटेगरी में इस वक्त विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं जिन्हें 7 करोड़ रुपए वार्षिक भुगतान किया जाता है।

ए कैटेगरी- बीसीसीआई की दूसरी कैटगरी है ए कैटेगरी जिसमें इस वक्त रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत और रविंद्र जडेजा हैं। इन खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए वार्षिक का भुगतान किया जाता है।

बी कैटेगरी- बीसीसीआई की बी कैटेगरी में इस वक्त चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा शामिल हैं। इन प्लेयर्स को सालाना 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है।

सी कैटेगरी- बीसीसीआई की सी कैटेगरी में शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वाशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का भुगतान किया जाता है।

4 खिलाड़ियों पर लटक रही तलवार- बीसीसीआई रिपोर्ट्स और प्रदर्शन को देखें को इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ खिलाड़ी बीसीसीआई के रडार पर हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी केंद्रीय करार का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती सीरीज: मेंहदी-साड़ी वाली इस महिला क्रिकेटर ने भारतीय फैंस का दिल ही जीत लिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts