BCCI ने इस कंपनी से किया करार खत्म, अब 40 करोड़ खर्च कर खुद कराना होगा IPL

अमेरिकी कंपनी आईएमजी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने से अलग करने का फैसला किया है। इसके बाद समिति को ही आईपीएल का पूरा खर्च उठाना पड़ेगा। बीसीसीआई को लगभग 40 करोड़ रुपए हर साल अमेरिकी कंपनी से मिल रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 2:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई (BCCI)के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अनुबंध करने वाली अमेरिकी कंपनी आईएमजी (IMG) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने अपने से अलग करने का फैसला किया है। इसके बाद समिति को ही आईपीएल का पूरा खर्च उठाना पड़ेगा। दरअसल, शुक्रवार को समिति के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (आईएमजी) से अलग होने का फैसला किया है जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही इसके आयोजन के अधिकार थे। अधिकारी ने कहा, 'हां, हमने उन्हें बर्खास्तगी नोटिस भेजा है।'

13 साल से IPL का हर सीजन करवाती थी IMG
अमेरिका की आईएमजी कंपनी अभी तक हर साल आईपीएल का आयोजन करवाती आई है। इसके लिए कंपनी 40 करोड़ रुपए देती थी। दरअसल, 2007-08 में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने 27 करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से आईएमजी कंपनी से 10 साल का करार किया था। लेकिन 2009 में चुनाव के कारण लीग को साउथ अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा था। तब IMG को 33 करोड़ दिए गए थे। 2010 से इसे 28 करोड़ कर दिया गया। 2017 में फिर 5 साल का करार हुआ और तब से बीसीसीआई को लगभग 40 करोड़ रुपए हर साल अमेरिकी कंपनी से मिल रहे थे।

Latest Videos

बीसीसीआई ने शुरू की IPL 2021 की तैयारी
कंपनी से करार खत्म करने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की तैयारी शुरू हो गई है। समिति ने सभी आठ फ्रेंचाइजी को 21 जनवरी को रिटेन और रिलीज (Released and Retained) खिलाड़ियों की सूची जारी करने को कहा है। हालांकि अभी ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) हो सकता है। अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है कि आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या फिर 2020 की तरह विदेश में। बता दें कि कोविड 19 महामारी के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में किया गया था जो सितंबर से नंवबर तक चला था।

और पढ़े

इस दिन होगा IPL 2021 Mini Auction

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान