विराट के कप्तानी छोड़ने की खबर का BCCI ने किया खंडन, कहा- कोहली ही रहेंगे तीनों फॉर्मेट के कैप्टन: रिपोर्ट

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि  टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 8:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के एकदिवसीय और टी-20 मैच से कप्तानी छोड़ने की खबरों का BCCI ने खंडन किया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट की कप्तानी छोड़ने की खबरों से इनकार किया है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार, विराट की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

क्या है मामला
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि  टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। वो केवल टेस्ट मैचों के कप्तान रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने इसको लेकर टीम मैनेजमेंट के साथ ही रोहित से भी बातचीत की है। कोहली अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं।

Latest Videos

इसे भी पढे़ं- T20 WC के बाद दो फार्मेट की कप्तानी से देंगे इस्तीफा विराट कोहली, रोहित बन सकते हैं नए कैप्टन: रिपोर्ट

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कोहली का भी मानना है कि सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक स्पीड की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार,  विराट कोहली खुद इसकी घोषणा करेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप: मैदान में नहीं दिखाई देंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी, अपने दम पर पलट देते थे मैच की बाजी

रोहित को कप्तान बनाने की मांग
सोशल मीडिया में कई बार रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग उठ चुकी है। रोहित शर्मा कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए हैं। वहीं, अभी सीमित ओवरों में वो टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल