T20 WC के बाद दो फार्मेट की कप्तानी से देंगे इस्तीफा विराट कोहली, रोहित बन सकते हैं नए कैप्टन: रिपोर्ट

Published : Sep 13, 2021, 09:30 AM IST
T20 WC के बाद दो फार्मेट की कप्तानी से देंगे इस्तीफा विराट कोहली, रोहित बन सकते हैं नए कैप्टन: रिपोर्ट

सार

रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने बीते कुछ महीनों में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव के संकेत मिली हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली, टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट से इस्तीफा दे सकते हैं और केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप: मैदान में नहीं दिखाई देंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी, अपने दम पर पलट देते थे मैच की बाजी


रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने बीते कुछ महीनों में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। खासकर ऑस्ट्रेलिया में जब पैटरनिटी लीव पर चल रहे नियमित कप्तान विराट की गैरमौजूदगी में भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस मामले में तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के विराट कोहली इस समय भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कैप्टन रहे हैं।

क्यों ले सकते हैं ऐसा फैसला
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कोहली का भी मानना है कि सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक स्पीड की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार,  विराट कोहली खुद इसकी घोषणा करेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- अपनी पार्टनर के बिना ही UAE पहुंचे पंजाब किंग्स के कप्तान, बीवी-बच्ची संग आए Virat Kohli

रोहित को कप्तान बनाने की मांग
सोशल मीडिया में कई बार रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग उठ चुकी है। रोहित शर्मा कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए हैं। वहीं, अभी सीमित ओवरों में वो टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है।  

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार