- Home
- Sports
- Cricket
- अपनी पार्टनर के बिना ही UAE पहुंचे पंजाब किंग्स के कप्तान, बीवी-बच्ची संग आए Virat Kohli
अपनी पार्टनर के बिना ही UAE पहुंचे पंजाब किंग्स के कप्तान, बीवी-बच्ची संग आए Virat Kohli
- FB
- TW
- Linkdin
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के फिर से शुरू होने से पहले रविवार को दुबई पहुंचे। विराट के साथ उनकी वाइफ और बेटी भी यहां पहुंच चुकी हैं। अनुष्का ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी फोटो शेयर की।
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन करने के बाद अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। लेकिन यह क्या? इस तस्वीर में तो वह अकेले ही नजर आ रहे हैं, जबकि लंदन में उनके साथ लगभग 2 महीने तक उनकी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी मौजूद थी। लगता है कि राहुल को उनके बिना ही यूएई आना पड़ा।
पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इंग्लैंड से यूएई पहुंचे सभी खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें केएल राहुल के अलावा मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं।
आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने के लिए मोहम्मद शमी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और यह यहां पहुंचने के बाद थम्सअप करते हुए अपना जोश दिखा रहे हैं।
वहीं, मयंक अग्रवाल भी इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे है और हाथों से विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं। जैसे कि वह कह रहे हो कि दुबई में पंजाबियों का डंका बजेगा और आईपीएल के हुए बचे हुए मैचों में पंजाब किंग्स बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
इसके अलावा इंग्लैंड में सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रविवार को दुबई पहुंचे। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत के अलावा रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल है।
बता दें कि इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ी 6 दिन के कठिन क्वारंटीन पीरियड से गुजरेंगे और इसके बाद वह बाकी के टीम मेंबर्स के साथ शामिल हो जाएंगे।
आईपीएल 2021 सीजन 19 सितंबर को फिर से शुरू होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स दुबई में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मई में सीरीज स्थगित होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सात मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है।