900 क्रिकेटरों को होगा बड़ा फायदा, बीसीसीआई ने डबल कि इन खिलाड़ियों की पेंशन

Published : Jun 14, 2022, 08:51 AM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 12:27 PM IST
900 क्रिकेटरों को होगा बड़ा फायदा,  बीसीसीआई ने डबल कि इन खिलाड़ियों की पेंशन

सार

बीसीसीआई ने सोमवार को रिटायर हुए क्रिकेटर्स की मासिक पेंशन में 100 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे 900 खिलाड़ियों और अंपायरों को फायदा होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL media rights) में करोड़ों रुपए कमाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने रिटायर्ड क्रिकेटर (retired player) के लिए बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की मासिक पेंशन (pension) 100 प्रतिशत बढ़ाई जा रही है। इससे 900 महिला और पुरुष क्रिकेटरों के साथ साथ मैच ऑफिशल्स को भी फायदा होने वाला है। बता दें कि बीसीसीआई ने 2004 से ही रिटायर्ड क्रिकेटरों को पेंशन देना शुरू किया था। इसमें 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए सभी क्रिकेटर को पेंशन योजना में शामिल किया गया है। अब इन्हीं को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इनकी पेंशन डबल करने का ऐलान किया है।

बीसीसीआई सचिव का ट्वीट 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट कर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि 'मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इस लाभ का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे।'

900 खिलाड़ियों को हुआ फायदा 
बीसीसीआई के इस ऐलान से 900 क्रिकेटरों और अंपायरों को फायदा हुआ है। इसके तहत जिन खिलाड़ियों की पेंशन ₹15000 थी उन्हें अब ₹30000 दिया जाएगा। वहीं ₹22500 पेंशन वाले खिलाड़ियों को अब ₹45000 हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा ₹30000 पेंशन पाने वाले खिलाड़ियों को हर महीने ₹52500, ₹37500 पेंशन मिलने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार और ₹50,000 पेंशन पाने वाले खिलाड़ियों को ₹70000 हर महीने पेंशन दी जाएगी।

आईपीएल मीडिया राइट से कमाए करोड़ों रुपए 
रविवार और सोमवार को आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी अगले 5 साल के लिए की गई। जिससे बीसीसीआई को 44,075 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इसके बाद बीसीसीआई ने अपने पूर्व खिलाड़ियों के हित में फैसला लेते हुए उनकी पेंशन बढ़ाने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले 2005 में खिलाड़ियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। इसके तहत 25 टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ियों और 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए खिलाड़ियों को ₹50000 मिलते थे। वहीं 1993 के बाद रिटायर हुए खिलाड़ियों को ₹37000 मिलते थे।

ये भी देखें : मम्मी पापा संग मालदीव्स से छुट्टी मना कर लौटी विराट-अनुष्का की बेटी, कैमरे को देख वामिका ने यूं बनाया मुंह

IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट

 

PREV

Recommended Stories

IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी
IPL 2026: 25.20 Cr. में बीके Cameron Green को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, ये है बड़ी वजह