BCCI ने Virat Kohli को कप्तानी पद छोड़ने 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम, जवाब नहीं आने पर लिया ये फैसला

सार

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट के कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस पर सफाई दी और उन्होंने कहा कि एक फॉर्मेट में दो कप्तान नहीं हो सकते इसलिए रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे का कप्तान बनाया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: पहले टी-20 (T20I) फिर वनडे (ODI)  क्रिकेट से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli)  को कप्तानी पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा ( rohit sharma) को नया कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav ganguly) ने इसे लेकर अपनी सफाई पेश की और कहा कि यह फैसला बीसीसीआई और सिलेक्टर ने मिलकर किया है। उनका मानना है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेटों में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए, इसीलिए रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे दोनों की कमान सौंपी गई, जबकि विराट टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के लिए कोहली को पद से हटने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन कोहली की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, तो बीसीसीआई उन्हें इस पद से हटा दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, जिसे लेकर अब सौरव गांगुली ने ही जवाब दिया।

Latest Videos

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वह विराट कोहली की t20 कप्तानी छोड़ने से भी हैरान थे। बीसीसीआई ने उन्हें किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला, लेकिन कोहली ने खुद ही इंग्लैंड दौरे के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि 'तीनों फॉर्मेट में कैप्टन बने रहना बेहद मुश्किल होता है। मैंने खुद ने 6 साल टीम की कप्तानी की है। मैं समझ सकता हूं कि वहां प्रेशर कितना ज्यादा होता है।'

बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैचों में 95 मुकाबलों में कप्तानी की है। जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 65 मुकाबलों में जीत दिलाई, तो वहीं 27 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला टाई भी रहा।

बुधवार को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका (india vs south africa) दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। जिसमें टेस्ट क्रिकेट के लिए तो विराट कोहली को कप्तान बनाया गया। लेकिन वनडे क्रिकेट से उनका नाम हटाते हुए रोहित शर्मा को कैप्टन पद सौंपा गया। इसके बाद सौरभ गांगुली और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। कोहली को कप्तानी पद से हटाए जाने पर उनके फैंस काफी नाराज हुए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टकराव की खबरों के बीच रोहित ने की विराट की तारीफ, कहा- वह अभी भी टीम के लीडर हैं

Virat Kohli ODI Records: 20 सालों में सभी भारतीय कप्तानों ने मिलकर जमाए 19 शतक, अकेले विराट ने ठोक दिए 21

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब