आलोचनाओं से घिरा हुआ है NCA, जल्द मिलेगा मेडिकल पैनल और सोशल मीडिया एक्सपर्ट

भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ऋद्धिमान साहा और हाल में भुवनेश्वर कुमार के चोट प्रबंधन के लिये एनसीए की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों की चोटों से निपटने में असफलता के कारण हाल में आलोचना का शिकार होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जल्द ही बीसीसीआई मेडिकल पैनल की मदद मिलेगी। साथ ही एनसीए में सोशल मीडिया विभाग भी बनाया जायेगा। एनसीए की हालिया बैठक में मेडिकल पैनल की जरूरत पर चर्चा की गयी जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और एनसीए क्रिकेट प्रमुख राहुल द्रविड़ सहित बीसीसीआई के अधिकारियों ने शिरकत की।

भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ऋद्धिमान साहा और हाल में भुवनेश्वर कुमार के चोट प्रबंधन के लिये एनसीए की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

Latest Videos

बीसीसीआई लंदन में स्थित फोरटियस की सलाह लेगा-

आल राउंडर हार्दिक पंड्या और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बेंगलुरू के बजाय निजी रिहैबिलिटेशन कराया जिसने एनसीए की परेशानियों को बढ़ा दिया। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई अपना मेडिकल पैनल बनाने के लिये लंदन में स्थित क्लिनिक ‘फोरटियस’ की सलाह लेगा। ’’

एनसीए के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर अपडेट किया जाएगा-

लंबे समय से खाली ‘तेज गेंदबाजी प्रमुख’ पद पर जल्द ही नियुक्ति की जायेगी जिस पर एनसीए में तेज गेंदबाजी कार्यक्रम गठित करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा बोर्ड बेंगलुरू स्थित सुविधाओं के लिये पोषण प्रमुख भी नियुक्त करेगा। हाल में एनसीए गलत कारणों से खबरों में रहा और इसके बारे में कोई अधिकारिक बयान भी नहीं आये। इसलिये अकादमी के लिये सोशल मीडिया मैनेजर भी रखा जायेगा जो एनसीए के अंदर हो रहे सभी कार्यक्रमों के नियमित अपडेट मुहैया करायेगा।

बुमराह और हार्दिक ने बाहर से मदद ली-

बोर्ड अधिकारी ने कहा कि यह कदम एनसीए की प्रतिष्ठा सुधारने में अहम हो सकता है। एनसीए भुवनेश्वर कुमार के स्पोर्ट्स हर्निया को पहचानने में असमर्थ रहा। बुमराह और हार्दिक जैसे खिलाड़ियों ने भी एनसीए स्टाफ पर निर्भर होने के बजाय चोटों से उबरने के लिये बाहर से मदद ली जिसकी खबर आने के बाद एनसीए की आलोचना हुई।

गांगुली ने कहा-

गांगुली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि एनसीए देश में क्रिकेट संबंधित विकास कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र रहेगा और भारत के सभी खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिये बेंगलुरू जाना होगा। उन्हें उम्मीद है कि 18 महीने के अंदर एनसीए में नयी सुविधायें तैयार हो जायेंगी। अन्य नियुक्तियों में ‘डाटा विश्लेषक प्रमुख’ भी शामिल हैं। एनसीए जल्द ही लेवल दो और लेवल थ्री के कोचिंग कोर्स भी आयोजित करेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय