खूब जमा रंग जब मिलें 2 पूर्व कप्तान, ऐसे प्रैक्टिस करते नजर आए #mahirat, IPL 2022 में 2 बार होंगे आमने-सामने

IPL 2022 से कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर बैट्समैन सीजन में शिरकत करेंगे। ऐसे में लीग शुरू होने से पहले दोनों एक साथ नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन (IPL 2022) शुरू होने वाला है और इस बार आईपीएल नए कलेवर में नजर आ रहा है। दो नई टीमों की एंट्री के साथ ही कई टीमों के कप्तान भी बदल दिए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम है विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का है, जो सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन दोनों ही महान खिलाड़ियों ने इस बार कप्तानी से किनारा कर लिया और बतौर बैट्समैन इस सीजन खेलते नजर आएंगे। ऐसे में टी20 लीग शुरू होने से पहले #mahirat एक साथ नजर आए। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, जब विराट और माही एक-दूसरे से मिले...

वायरल फोटो...
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर की गई। जिसे कैप्शन दिया गया 'बस कुछ लेजेंड्स अभ्यास कर रहे हैं।' इस तस्वीर में विराट कोहली और एमएस धोनी एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और कुछ बातचीत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। अब तक 42.8K लाइक्स इसे मिल चुके हैं। वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

धोनी की तरह ही है रविन्द्र जडेजा के शौक, महंगी गाड़ियों से लेकर 3 घोड़ों के है मालिक, जीते है लग्जीरियस लाइफ

बता दें कि आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले ही एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद रविंद्र जडेजा को सीएसके की कमान सौंपी गई। वहीं, विराट कोहली ने आईपीएल 2021 खत्म होने के बाद ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। वह 2013 से टीम की कप्तानी कर रहे थे। उनकी जगह अब साउथ इंडियन बैट्समैन फाफ डू प्लेसिस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 में बतौर बल्लेबाज यह दोनों खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं?

इस दिन आमने-सामने होंगे कोहली और धोनी
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 2 बार मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 12 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 4 मई को पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर टकराएंगी। इसके बाद 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अब देखना यह होगा कि फाइनल में 10 में से कौन सी 2 टीमें पहुंचती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर ऐसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News