विश्व कप सुपर ओवर से पहले बेन स्टोक्स ने लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’, टेंशन बढ़ने पर लगने लगी थी तलब

Published : Jul 14, 2020, 04:05 PM ISTUpdated : Jul 14, 2020, 04:08 PM IST
विश्व कप सुपर ओवर से पहले बेन स्टोक्स ने लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’,  टेंशन बढ़ने पर लगने लगी थी तलब

सार

इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती (Boundary Count Rule) के आधार पर हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। फाइनल मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा था।

स्पोर्ट डेस्क. Ben Stokes Took Cigarette Break: इंग्लैंड की विश्व कप जीत से संबंधित एक नई किताब में बताया गया है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल (ICC World Cup Final 2019) में सुपर ओवर (World Cup Final Super Over) से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिए ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था।

इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती (Boundary Count Rule) के आधार पर हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। फाइनल मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा था।

 

 

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘'मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ ऑफ़ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलीऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लॉर्ड्स में उस दिन स्टोक्स कैसे दबाव में थे। निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गई किताब के कुछ अंश स्टफ.सीओ.एनजेड में प्रकाशित हुए हैं जिसके अनुसार, ‘सुपर ओवर से पहले 27,000 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में और हर तरफ लगी कैमरों की नजर के बीच एकांत ढूंढना मुश्किल था।’

इसमें कहा गया है, ‘लेकिन बेन स्टोक्स कई बार लॉर्ड्स में खेल चुका था और इसके चप्पे चप्पे से वाकिफ था। जब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिए शांति के कुछ पल निकाले।’

 

 

किताब के अनुसार, ‘वह धूल और पसीने से लथपथ था। उसने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स ने क्या किया। वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गया और शॉवर लेने के लिए चला गया। वहां उसने सिगरेट जलायी और कुछ मिनट शांति से बिताए।’

स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने सुपर ओवर में भी आठ रन बनाए थे जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर
टी20i में शुभमन गिल से बेहतर क्यों हैं संजू सैमसन? जानें 3 बड़ी वजह