IPL 2022 Update: इंडियन प्रीमियर लीग की भारत वापसी, इन शहरों में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

2019 के बाद पहली बार आईपीएल फिर भारत में वापस आ गया है। बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि इस बार आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। हालांकि सभी मैच मुंबई और पुणे में ही पांच स्थानों पर खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: 2019 के बाद पहली बार आईपीएल फिर भारत में वापस आ गया है। बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि इस बार आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। हालांकि सभी मैच मुंबई और पुणे में ही पांच स्थानों पर खेले जाएंगे।

आईपीएल 2019 के बाद पहली बार भारत लौटने के लिए तैयार है। ये तय हो गया है कि 2022 का पूरा संस्करण भारत में खेला जाएगा। हालाँकि, यह केवल कुछ शहरों तक ही सीमित होगा, जिनके नाम है मुंबई और पुणे। जबकि यह पांच स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022: ये हैं आईपीएल के सबसे वैल्युएबल विदेशी प्लेयर, जानें किस खिलाड़ी का है कितना बेस प्राइस

बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक सीजन की तारीखों और कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है। हालांकि, जिन पांच स्थानों की घोषणा की गई है उनमें वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई), डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम (नवी मुंबई) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे) के नाम शामिल हैं। 

12 और 13 को होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए जल्द ही मेगा नीलामी आयोजित होने वाली है। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी नीलामी के लिए एकदम तैयार हैं। नीलामी का मंच पूरी तरह से तैयारी है जो 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित होगी। हर बार की तरह इस बार भी दुनियाभर के खिलाड़ियों के बीच अधिक से अधिक राशि पाने की होड़ मची होगी। 

इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी 590 खिलाड़ियों (370 भारतीय, 220 विदेशी) के समूह से खिलाड़ियों को चुनने के लिए तैयार हैं। इन 590 क्रिकेटरों में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं सात खिलाड़ी एसोसिएट नेशंस के हैं। खिलाड़ियों को बेस प्राइस के आधार पर आठ वर्गों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है- ( 2 करोड़ रुपए, 1.5 करोड़ रुपए, 1 करोड़ रुपए, 75 लाख रुपए, 50 लाख रुपए, 40 लाख रुपए, 30 लाख रुपए, 20 लाख रुपए) 

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: नीलामी में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की जानकारी, किस प्लेयर का है कितना बेस प्राइस

खेल का डर या 'डर का खेल': खराब प्रदर्शन के बाद इतना डर गए खिलाड़ी कि अब नहीं लौटना चाहते अपने देश

तेज गेंदबाज Mohammed Siraj का बड़ा खुलासा, '2019 के बाद लगा कि मेरा आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh