सार

आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद सिराज को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत टेस्ट टीम में बुलाया गया था। उस सीजन में सिराज टूर्नामेंट के इतिहास में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के साथ 2019 के खराब प्रदर्शन के बाद मेरा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में करियर खत्म हो जाएगा। 

सिराज ने कहा, "2019 में आरसीबी के साथ प्रदर्शन इतना खराब था कि मुझे लगा कि यह मेरे आईपीएल करियर का अंत है। लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास अभी भी उम्र है। इसलिए मैंने खुद पर थोड़ा भरोसा करने का फैसला किया। शुक्र है कि आरसीबी प्रबंधन ने भी मेरा समर्थन किया। मैंने लगभग सोचा था कि उनकी स्थिति में कोई भी फ्रेंचाइजी उस तरह के प्रदर्शन के बाद एक गेंदबाज को जाने देगी, लेकिन उन्होंने मेरा समर्थन किया। फिर 2020 में केकेआर के खिलाफ खेल मेरे लिए जीवन बदलने वाला खेल था।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

साल 2019 में आरसीबी के लिए खेले गए 9 मैचों में सिराज केवल 7 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उस सीजन में वे काफी महंगे भी रहे थे, उन्होंने 9.55 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। केकेआर के खिलाफ मैच में तो सिराज ने 2.2 ओवर में ही 36 रन लुटा दिए थे। इसके बाद उन्होंने दो बीमर फेंके, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से बाहर कर दिया गया था।  

सिराज ने आगे कहा, "मेरे खराब प्रदर्शन के बाद लोगों ने कहा था, 'क्रिकेट छोड़ो और वापस जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ'। इस तरह की कई टिप्पणियां थीं। कई लोग इन सब के पीछे संघर्ष नहीं देखते हैं। लेकिन मुझे याद है जब एमएस धोनी ने मुझसे कहा कि लोगों को मेरे बारे में जो कुछ भी कहना है उसे मत सुनो। आज आप अच्छा करते हैं और वे आपकी प्रशंसा करेंगे और जब आप वही नहीं करेंगे तो लोग आपको गाली देंगे। तो इन सब बातों को गंभीरता से मत लो।"

यह भी पढ़ें: U 19 World Cup 2022: यश ढुल बने आईसीसी अंडर 19 वैल्यूएबल टीम ऑफ द टूर्नामेंट के कप्तान

मोहम्मद सिराज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "हां, वही लोग जिन्होंने मुझे बार-बार ट्रोल किया फिर कहते हैं 'आप सबसे अच्छे गेंदबाज हैं भाई'। तो, मुझे पता है। मुझे किसी की राय नहीं चाहिए। मैं वही सिराज हूं जो मैं तब वापस आया था।" 

आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद सिराज को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत टेस्ट टीम में बुलाया गया था। उस सीजन में सिराज टूर्नामेंट के इतिहास में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे।

सिराज ने कहा, "विराट कोहली ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद, उन्होंने कहा, मियां, अच्छी गेंदबाजी, आपने ऑस्ट्रेलिया में जो किया है वह अविश्वसनीय है। कोई भी नहीं भूल पाएगा जो आपने वहां किया है। रअपना ध्यान फिटनेस पर रखें और कड़ी मेहनत करते रहें।" 

सिराज आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। अन्य दो खिलाड़ी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हैं। आईपीएल 2022 से पहले की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। 

यह भी पढ़ें: 

आईपीएल ऑक्‍शन से कुछ दिन पहले इस इंग्‍लिश बल्‍लेबाज ने पीएसएल में मचाया धमाल, जमा दिया ताबड़तोड़ शतक

जस्टिन लैंगर मामले को लेकर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा

IPL 2022: अजीत अगरकर के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी सभी फ्रेंचाइजी