रिव्यू नहीं लेना चाहते थे बुमराह, कोहली की वजह से मिली हैट-ट्रिक

Published : Sep 01, 2019, 01:17 PM ISTUpdated : Sep 01, 2019, 01:20 PM IST
रिव्यू नहीं लेना चाहते थे बुमराह, कोहली की वजह से मिली हैट-ट्रिक

सार

जसप्रीत बुमराह को नहीं था विकेट गिरने का भरोसा, विराट के कहने पर लिया रिव्यू

जैमेका. हैट-ट्रिक हीरो जसप्रीत बुमराह ने अपनी हैट-ट्रिक का श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विंडीज के साथ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने हैट्रिक समेत 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर यह कारनामा कर दिखाया। 
 
कप्तान को था विकेट का भरोसा 
कप्तान विराट ने बुमराह से कहा कि हैट-ट्रिक लेने वाले तुम तीसरे भारतीय बन गए हो, कैसे किया ये?- जसप्रीत ने कहा कि मैं उस विकेट को लेकर कन्फ्यूज था, लेकिन विराट कोहली को विश्वास था। कप्तान से चर्चा करके हमने रिव्यू की अपील की और रिव्यू में हमे विकेट मिला गया। जिसका पूरा श्रेय विराट को जाता है।

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा