फिर से कहर बरपाने के लिए तैयार हो रहे हैं बुमराह, ट्रेनर संग शुरू किया अभ्यास

Published : Dec 03, 2019, 06:30 PM IST
फिर से कहर बरपाने के लिए तैयार हो रहे हैं बुमराह, ट्रेनर संग शुरू किया अभ्यास

सार

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवज्ञानम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है बुमराह को सितंबर में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था

नयी दिल्ली: चोट से उबर चुके भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवज्ञानम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। बुमराह को सितंबर में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलायें नहीं खेल सके वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला भी नहीं खेल सकेंगे।

एक सूत्र ने बताया,''वह एमसीए पर अभ्यास कर रहे हैं यह निजी बंदोबस्त है।'' बुमराह अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी करेंगे जिसमें भारत पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगा।

दिल्ली आईपीएल टीम के कर्मचारी होने के बावजूद रजनीकांत खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी काम करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने कहा,''जब आईपीएल नहीं चल रहा है तब रजनीकांत किसी के भी साथ काम करने के लिये स्वतंत्र हैं।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार
India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?