उल्टी जैकेट पहनकर पिट गए चहल, रोहित और खलील ने जमकर बरसाए लात घूंसे

लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथी रोहित शर्मा और खलील अहमद उन्हें लात घूंसों से मार रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 11:31 AM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में T-20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सीमित ओवरों के खिलाड़ी वापस भारत लौट चुके हैं। टीम इंडिया आखिरी टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों में जुटी है और पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद वापसी के लिए बेताब है। इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी मस्ती करने में जुटे हैं। लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथी रोहित शर्मा और खलील अहमद उन्हें लात घूंसों से मार रहे हैं। चहल भी इसमें असहाय होने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह एक टीकटॉक वीडियो है और सभी खिलाड़ी मजाक में यह काम कर रहे हैं। 

टिकटॉक में वीडियो बनाने का यह पैटर्न काफी पॉपुलर है जिसमें कुछ लोग एक इंसान को मार रहे होते हैं और बैकग्राउंड में कुछ बातें कही जाती हैं। इससे वीडियो फनी बनता है। चहल ने भी अपने साथियों के साथ कुछ ऐसा ही वीडियो बनाया है। बता दें कि रोहित शर्मा चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि चहल कभी भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं और खलील अहमद खराब फॉर्म के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 

Latest Videos

उल्टी जैकेट पहनकर पिट गए चहल 
चहल ने जो वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, उसमें खलील अहमद रोहित शर्मा से कहते हैं कि चहल की गर्दन उल्टी हो गई है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी जाकर जमीन पर पड़े चहल को लात घूंसे से मारने लगते हैं ताकि उनकी गर्दन सीधी हो जाए। तभी चहल जमीन से उठकर कहते हैं कि उनकी गर्दन ठीक है, उन्होंने जैकेट ही उल्टी पहनी है। यह सुनकर दोनों खिलाड़ी फिर से उन्हें पीटने लगते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान