वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी 20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 के महान बैट्समैन और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 41 साल के इस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले क्रिस गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में गेल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस मैच में 29वां रन बनाते ही 14 हजार के आंकड़े तक पहुंच गए। इसके साथ ही उन्होंने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
पिछले 2 मैच से शांत था गेल का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्रिस गेल ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने इन मैचों में क्रमश: 4 और 13 रन ही बनाए थे। इसके बाद से लगातार उनकी आलोचना की जा रही थी कि अब वह टी20 खेलने के काबिल नहीं है। लेकिन इस बल्लेबाज ने एक बार फिर दिखा दिया कि, क्यों उन्हें टी-20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में क्रिस गेल ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर ही अपने टी20 क्रिकेट के 14 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने फिफ्टी भी लगाई।
सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल के नाम अब तक कुल 22 शतक और 86 अर्धशतक हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा चौके हैं और साथ ही एक हजार से ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होनें आईपीएल के कुल 140 मैचों में 357 छक्के और 404 चौके लगाए हैं।
टॉप-5 हाई स्कोरर बैट्समैन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए, तो क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर उनकी टीम के कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 10836 रन हैं। वहीं, पाकिस्तान के शोएब मलिक 425 मैचों में 10874 रन बनाकर पोलार्ड से थोड़ा ही पीछे हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (304 मैचों में 10017 रन) चौथे और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (310 मैचों में 9992 रन) पांचवे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, 1983 वर्ल्ड कप टीम का थे हिस्सा
धोनी का जिगरी यार है CSK का ये खिलाड़ी, जीता है इतनी लैविश लाइफ