Ind vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को हराया, 38 गेंद रहते जीत लिया मैच, स्मृति मंधाना ने खेली दमदार पारी

कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की टीम ने 18 ओवर में सिर्फ 99 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने महज 2 विकेट खोकर 38 गेंद रहते ही टारगेट हासिल कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 1:43 PM IST / Updated: Jul 31 2022, 07:17 PM IST

Ind vs Pakistan Match: कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की टीम ने 18 ओवर में महज 99 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 42 गेंद में 63 रन बनाए। वहीं शफाली वर्मा ने 16 रन, जबकि मेघना सभिनेनी ने 14 रन का योगदान दिया। 

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ फेल : 
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया। ओपनर बल्लेबाज इरम जावेद बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गईं। उन्हें मेघना सिंह ने आउट किया। इसके बाद 9वें ओवर में भारत की स्नेह राणा ने पाकिस्तान के विकेट और गिरा दिए। पहले कप्तान बिस्माह मारूफ को 17 रन पर पैवेलियन भेजा और उसके बाद मुनीबा राणा को 32 रन बनाने के बाद आउट कर दिया। 

राणा और यादव ने झटके 2-2 विकेट : 
भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिले। वहीं पाकिस्तान टीम की 3 बल्लेबाज रन आउट हुईं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने जरूरी रन 38 बॉल रहते ही बना लिए।  

हार से हुई थी टीम इंडिया की शुरुआत : 
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया था। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, यास्तिका भाटिया, जेमाइमा रोड्रगेज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, और रेणुका सिंह ठाकुर।

पाकिस्तानः बिस्माह माहरूफ (कप्तान), इरम जावेद, मुनीबा अली, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग, ओमानिया सोहेल, आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज और अनम अमीन।

ये भी देखें : 

Jeremy Lalrinnunga: 19 साल की उम्र में जेरेमी ने जीता गोल्ड, ध्वस्त कर चुके कई रिकॉर्ड, पिता का सपना पूरा किया

Bindyarani Devi: जब आप सो रहे थे तो इस महिला एथलीट ने कर दी चांदी ही चांदी, कभी हाईट बन गया था करियर का दुश्मन

Read more Articles on
Share this article
click me!