काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा 108 साल का रिकॉर्ड, एक सीजन जड़ दी 3 डबल सेंचुरी, कमाल का खेल...

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट (County cricket) में खेलते हुए ससेक्स के लिए तीसरी डबल सेंचुरी लगाई है। लॉर्ड्स के मैदान पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं। 

नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ससेक्स के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ इस सीजन का तीसरा दोहरा शतक मारा है। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में 3 डबस सेंचुरी जड़ने का रिकार्ड कायम किया है। क्रिकेट काउंटी के इतिहास में यह कारनामा 108 साल बाद हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए भी और बड़ी हो जाती है क्योंकि क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स में सेंचुरी लगी है। 

पुजारा ने खेली शानदार पारी
चेतेश्वर पुजारा ने 231 रनों की पारी खेली है, इसके लिए उन्होंने 403 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इस मैच में कप्तानी भी की है। ससेक्स के कैप्टन के तौर पर पुजारा की यह पहली डबल सेंचुरी थी। इस सीजन के काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने 387 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए। इससे पहले भी वे 334 गेंदों पर 203 रन बना चुके थे। मौजूदा सीजन में पुजारा का यह कुल 5वां शतक है। ससेक्स के लिए इस सीजन में पुजारा ने 7 मैचों में 950 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Latest Videos

काउंटी क्रिकेट में पुजारा का जलवा
भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी सिर्फ इसलिए हो पाई क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यही कारण था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वापस लिया गया। पुजारा ने मौजूदा मैच की पहली पारी में 13 रन ही बनाया था। दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। उसके बाद वे फिर काउंटी टीम ससेक्स से जुड़ गए और पहले ही मैच में 46 रनों की पारी खेली। मौजूदा मैच में पुजारा के दम पर ही ससेक्स ने दूसरे दिन की पहली पारी में 523 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।

चेतेश्वर ने दिलाई गावस्कर की याद
हाल ही में भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई। इसके एक मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा नाबाद अर्धशतक लगाकर पवेलियन वापस लौटे। इसके साथ ही पुजारा के नाम एजबेस्टन के मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। पुजारा सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने जिन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए ऐजबेस्टन के मैदान पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं अब 36 साल बाद पुजारा ने फिर से इतिहास को दोहराया। 

यह भी पढ़ें

बैक टू बैक सीरीज जीतने के बाद ग्रीस में छुट्टियां मनाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई शर्टलेस तस्वीर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute