खिलाड़ियों को व्हाट्सएप पर मिले अज्ञात व्यक्ति के मैसेज, BCCI ने बैठा दी जांच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू की है। एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के प्रमुख अजीत सिंह ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। कुछ खिलाड़ियों के लीग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति से मैसेज आने की खबरें आई हैं। खिलाड़ियों ने मामले से निपटने के लिए एसीयू से शिकायत की।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 6:33 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू की है। एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के प्रमुख अजीत सिंह ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। कुछ खिलाड़ियों के लीग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति से मैसेज आने की शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

व्हाट्सएप मैसेज के बाद शिकायत

अजीत सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने हमसे संपर्क किया है और उनके बयानों के आधार पर  हमने जांच शुरू की है। खिलाड़ियों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया था, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) से शिकायत की।


 

Share this article
click me!